Video Viral: बेहोश होकर रेलवे ट्रैक पर गिरी महिला, ऊपर से गुजर गई ट्रेन फिर भी बाल-बाल बची

अर्जेंटीना (Argentina) में चलती ट्रेन के नीचे बेहोश होकर गिरने से एक महिला बाल-बाल बच गई। दरअसल न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, ब्यूनस आयर्स में इंडिपेंडेंस स्टेशन पर खड़े अन्य यात्रियों द्वारा उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया।
साथ ही ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं महिला का नाम केवल कैंडेला है जिसे प्लेटफॉर्म पर ठोकर लगने से आगे कि तरफ ट्रेन के नीचे चली गई। इस घटना का वीडियो वाकई दिल दहला देने वाला है।
इस घटना का वीडियो काफी वायरल (Video Viral) हो रहा है। चारों तरफ बस इसी घटना की चर्चा है। ये वाकई बहुत खतरनाक हादसा था जो कैंडिला के साथ हुआ। बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में कई यात्री ट्रेन प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। तभी वहां अचानक प्लेटफॉर्म पर कैंडेला भी आते हैं और दूसरी तरफ से ट्रेन भी काफी तेज स्पीड से प्लेटफॉर्म पर आ रही है तभी अचानक कैंडेला को ठोकर लगती है और वो ट्रेन से टकरा कर नीचे पटरियों पर गिर जाती है। ये सब पलक झपकते ही हुआ था, हालांकि, ट्रेन के रुकने के बाद कैंडेला को सुरक्षा अधिकारियों की मदद से बाहर निकाला गया। बता दें कि ये घटना 29 मार्च की है, जो अब भी काफी वायरल हो रही है।
So this happened recently in #BuenosAires #Argentina
— Diamond Lou®™ 🔞 (@DiamondLouX) April 19, 2022
This woman apparently fainted and she fell under on an oncoming train, BUT SHE SURVIVED! She's now out of the hospital 🙏 pic.twitter.com/EQA2V4foh9
वहीं कैंडेला ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि मुझे नहीं पता मैं जिंदा कैसे बच गई। मैं अभी भी इससे उबरने की कोशिश कर रही हूं। साथ ही वो कहती हैं कि मेरा ब्लड प्रेशर लॉ हो गया था जिस कारण मुझे चक्कर आए। मैंने इस बारे में सामने वाले व्यक्ति को बताने की कोशिश की लेकिन उसके बाद मुझे कुछ भी याद नहीं है। यहां तक कि मैं कैसे ट्रेन से टकराई मुझे ये भी याद नहीं है।
ये वीडियो Diamond LouX नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस दिल दहलाने वाले वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS