Snake Video: शख्स की शर्ट के अंदर घुसा सांप, फिर जो हुआ... वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने

Snake Video: सांपों से जुड़े हजारों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिन्हें फोन स्क्रीन पर देखने मात्र से रूह कांप जाती है। सांप को देखकर लोगों के अंदर ऐसा डर बैठ जाता है, मानो अभी कहीं से आ न जाएं। बारिश या गर्मी के मौसम में अक्सर सांप घर के अंदर छिप जाते हैं।
इसी क्रम में सांप से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी सांसें भी अटक सकती हैं। वायरल क्लिप में सांप किसी पुरानी समान या जगह पर नहीं, बल्कि एक शख्स के शर्ट के अंदर जाकर बैठ हुआ है। शख्स ही नहीं यह वीडियो आपको भी डरा देगा। नीचे देखें वीडियो...
शरीर के अंदर घुसा जहरीला सांप
इंटरनेट पर वायरल क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक बड़ा सांप शख्स की शर्ट के अंदर बैठा हुआ है, जिसे देख शख्स की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है। सांप शख्स के शर्ट की खुली बटनों के बीच से अपना सिर बाहर निकालता है और तुरंत अंदर कर लेता है। क्लिप में आप सुन सकते हैं कि पास में खड़े लोग उसे हिलने और चिल्लाने से मना करते हैं, साथ ही आप यह भी देख सकते हैं कि शख्स डर की वजह से अपने हाथ ऊपर की ओर खड़े कर लेता है और पास में खड़े लोग सांप को बाहर निकालने की कोशिश करते हैं। पहले शख्स की शर्ट के बटन को खोलते हैं उसके बाद सांप धीरे-धीरे बाहर की ओर निकल जाता है।
😃😃
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) July 26, 2023
🥵🥵🥵🥵 pic.twitter.com/XgJx0FjM4G
Also Read: सांप के साथ खेलता रहा बच्चा, नजारा देख दंग रह गए लोग, वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में आप यह भी देख सकते हैं कि सांप निकलकर भागता नहीं है, बल्कि पड़ा रहता है। क्लिप में आप सांप को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि सांप कितना खतरनाक है। इस वीडियो को @rupin1992 नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को देखने के बाद नेटिजेंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS