Snake Video: बच्चे ने अजगर को समझा खिलौना, हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल

Snake Video: दुनिया में अगर सबसे खतरनाक सांप की बात करें तो सभी लोग अजगर का नाम लेंगे। अजगर को देखकर लोग दूर भाग जाते हैं, लेकिन उसके बाद भी वे यह सोचते है कि कहीं से आ न जाएं। अगर बात अजगर के शिकार की करें तो वह खड़े-खड़े लोगों को खा जाता है। इंसान तो इंसान कोई जानवर भी नहीं बचता अजगर के शिकार से। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप बच्चे की तारीफ करेंगे। एक छोटा बच्चा अजगर के साथ इस तरह खेल रहा है मानो वह एक खिलौना है। आप वीडियो में आप साफ देख सकते हो कि बच्चे को जरा सा भी डर नहीं लग रहा है। लेकिन वीडियो को देखने के बाद लोगों के पसीने जरूर छूट जाएंगे।
अजगर के साथ खेल रहे बच्चा
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखकर समझ सकते हो कि बच्चा अजगर के साथ बेफिक्री के साथ मस्ती करता हुआ दिखाई दे रहा है। बच्चा अजगर से डरने के बजाय उसे खिलौने की तरह खिला रहा है। बच्चा इस बात से पूरी तरह से बेफ्रिक है कि अजगर उसे एक सेकंड में निगल सकता है। सोचने वाली बात यह है कि अजगर ने भी उस बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। ऐसा लग रहा कि दोनों दोस्त आपस में मस्ती कर रहे हैं। अजगर बच्चे पर उस समय भी हमला नहीं करता जब बच्चा उसका मुंह पकड़कर घुमाने लगता है।
नेटिजेन्स ने की तारीफ
अजगर और बच्चे के इस वीडियो को @Ash Ish नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक लाखों यूजर द्वारा पसन्द किया जा चुका है। यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। श्री नाम की यूजर ने लिखा- रील बनाने के लिए बच्चे की जान खतरे में क्यों डाल रहे हो? मिस मोनू नाम की यूजर ने लिखा कि “बाप रे! इतने बड़े सांप को देखकर मुझे तो ऐसे ही बहुत डर लग रहा है।“ तीसरे ने कमेंट करते हुए लिखा- ये तो बहुत ही बहादुर बच्चा है। अमरूत परमार नाम के एक यूजर ने लिखा कि “यह सब देख कर कभी-कभी लगता है कि हम अंग्रेज से नहीं बल्कि अंग्रेज हमसे आजाद हुए थे।"
Also Read: पंखे से लटका दिखा सांप, वीडियो बनाना शख्स पर पड़ा भारी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS