Stunt Video: झूले पर खड़े होकर स्टंट करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल

Stunt Video: झूले पर खड़े होकर स्टंट करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल
X
Stunt Video: किसी भी काम को करते समय अगर थोड़ा सा भी ध्यान भंग हुआ तो उसका खामियाजा जिंदगी भर भुगतना पड़ सकता है। सावधानी हटी दुर्घटना घटी वाली कहावत आपने भी सुनी होगी। कुछ इसी कहावत से मेल खाता एक वीडियो सामने आया है। नीचे देखिये वीडियो...

Stunt Video: सोशल मीडिया पर स्टंट (Stunt) से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स झूले पर खड़ा होकर स्टंट करता है। तभी उससे अचानक एक छोटी सी गलती हो जाती है और पैर फिसल जाता है। कुछ सेकेंड में उसका सारा खेल बिगड़ जाता है। वो झूले से नीचे गिर जाता है और उसके बाद उसी झूले के दूसरे हिस्से से जाकर टकरा जाता है। इस हैरान कर देने वाले वीडियो को ट्विटर पर @cctvidiots नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो को 2.9 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो के कैप्शन में इडियट्स लिख कर पोस्ट किया है।

इस वीडियो को देखने के बाद आप सिर पकड़ कर बैठ जाओगे। वीडियो में शख्स को झूले पर खड़े होकर स्टंट करते हुए देखा जा सकता है। स्टंट को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ जाती है। स्टंट के दौरान झूले पर घूमते हुए शख्स का पैर फिसल जाता है और झूले के दूसरे हिस्से पर गिरने के बाद शख्स वहां से और दूर जाकर गिर जाता है। घटना को देखते ही लोग मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद तरह-तरह के वीडियो और कमेंट शेयर कर रहे हैं।

Also Read: बाइक पर स्टंट करना शख्स के लिए पड़ा भारी, वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

झूले के कारण पहले भी हुई ऐसी घटनाएं

झूले के दौरान होने वाले हादसे की कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। अधिकतर ऐसी घटनाएं मेलों के दौरान ज्यादा देखने को मिलती है। बीते साल कई ऐसी घटना सामने आई जैसे मोहाली के मेले में लोग झूला झूलने के लिए जुटे हुए थे। तभी अचानक गोल झूला ऊपर से नीचे आते समय टूट कर नीचे गिर गया था। गाजियाबाद में मेले के दौरान ब्रेक डांस झूले के टूटने से कई लोग घायल हो गए थे। झूला काफी तेजी से घूम रहा था। तभी उसका एक हिस्सा टूटकर उछला बाहर गिर गया था।

Tags

Next Story