Video Viral: इस शख्स ने जुगाड़ से बनाई कमाल की देसी ट्रेडमिल, आनंद महिंद्रा से लेकर मंत्रियों तक ने की तारीफ

Video Viral: इस शख्स ने जुगाड़ से बनाई कमाल की देसी ट्रेडमिल, आनंद महिंद्रा से लेकर मंत्रियों तक ने की तारीफ
X
दरअसल तेलंगाना के एक शख्स ने बिजली की बचत करने के लिए लकड़ी का ट्रेडमील बनाया है। इस शख्स का जुगाड़ से बनाया गया ये ट्रेडमील का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।

दुनिया की सारी तरकीबें एक तरफ और भारतीयों का जुगाड़ (Jugaad) एक तरफ... भारत हमेशा से अपने जुगाड़ के लिए जाना जाता था। परेशानी कोई भी क्यों ना हो, एक भारतीय तिकड़म लगाकर उसका हल निकाल ही लेता है। फिर चाहे वो लकड़ी से बुलेट बाइक बनाना हो, ट्रैक्टर ट्रॉली की स्वीमिंग पूल में बदलना हो या फिर कार को हेलीकॉप्टर में तब्दील करना हो। इसी कड़ी में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इस शख्स ने अपने जुगाड़ से सबको चौंका दिया है।

दरअसल तेलंगाना के एक शख्स ने बिजली की बचत करने के लिए लकड़ी का ट्रेडमील बनाया है। इस शख्स का जुगाड़ से बनाया गया ये ट्रेडमील का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। बता दें कि ये ट्रेडमील बिजली बचाने के साथ-साथ इको-फ्रेंडली भी है। हालांकि, इनोवेटर का नाम की पुष्टी अभी नहीं हुई है। फिलहाल लोगों को ये ट्रेडमील का काफी पसंद आ रही है। ये वीडियो Arunn Bhagavthula नाम के एक यूजर ने शेयर किया है।

वीडियो में, आदमी को पहले लकड़ी की सामग्री को इकट्ठा करते और भागों को कसकर ठीक करते देखा जा सकता है। इसके बाद वह लकड़ी के ट्रेडमिल के कामकाज का प्रदर्शन करने के लिए दो लकड़ी के हैंडल रखता है क्योंकि वह अपने पैरों को आगे बढ़ाता है जबकि लकड़ी की छड़ें तेजी से नीचे लुढ़कती हैं।

45 सेकेंड की इस वीडियो को बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी रिट्वीट किया है।

इसके साथ ही तेलंगाना के नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री, आईटी, केटी रामाराव भी इस वीडियो से प्रभावित हुए और वीडियो को रीट्वीट किया। राव इस शख्स की रचनात्मकता से चकित थे और उन्होंने टी-वर्क्स से उनसे संपर्क करने और अधिक लकड़ी के ट्रेडमिल बनाने में मदद करने की बात कही है।

Tags

Next Story