Viral Video: विदेशी महिला के हाथ में बोतल देखकर प्यासी गिलहरी ने हाथ उठाकर मांगा पानी, लोग कर रहे है जमकर तारीफ

Viral Video: विदेशी महिला के हाथ में बोतल देखकर प्यासी गिलहरी ने हाथ उठाकर मांगा पानी, लोग कर रहे है जमकर तारीफ
X
गर्मी के मौसम में इंसानों से लेकर जानवर एवं पशु पक्षियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। इनदिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक गिलहरी प्यासी है और एक महिला उसे पानी ​पिला रही है। महिला की भी लोग जमकर तारीफ कर रहे है।

गर्मी के मौसम में इंसानों से लेकर जानवर एवं पशु पक्षियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। इनदिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (viral video) पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक गिलहरी प्यासी है और एक महिला उसे पानी ​पिला रही है। महिला की भी लोग जमकर तारीफ कर रहे है।

सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ दिल छु लेने वाली वीडियो वायरल होती रहती है। ऐसा ही यह गिलहरी (Squirrel) का वीडियो है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक विदेशी महिला गिलहरी के पास पानी की बोतल ले जाती है। जिसके बाद गिलहरी भी बड़े मजे से पानी पी रही है। Buitengebieden ने इस वीडियो को अपने ट्विटर पर शेयर किया है। करीब 2.5 मिलियन लोग इस वीडियो को देख चुके है। साथ ही हजारों लोग कमेंट्स कर चुके हैं।

हालांकि, यह वीडियो कहां की है, इसकी पुष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन कमेंट्स कर लोग इसे प्यारी वीडियो बता रहे है। गिलहरी भी प्यासी नजर आ रही है। ​जैसे ही महिला उसके पास पानी की बोतल को लेकर जाती है तो गिलहरी भी बोतल को पकड़ लेती है। उसके बाद अपनी प्यास बुझाती है। एक यूजर ने लिखा कि बेचारी बहुत की प्यासी थी। जैसे ही उसने पानी की बोतल देखी वह तुरंत पहुंच गई। एक यूजर ने लिखा कि प्यास तो प्यास होती है, यह सभी को लगती है। अच्छी बात यह है कि महिला ने जो किया वह केयरिंग है।


Tags

Next Story