Video: Girls Group ने ट्रेन में किया डांस, बर्थ पर ही किए ऐसे स्टेप्स

Video: आज-कल रिल बनाने के लिए लोग कोई भी जगह को नहीं छोड़ रहे हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने के लिए कहीं पर भी रिल बनाना शुरू कर देते हैं। इसी कड़ी में एक ट्रेन (Train) की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जहां पर इंस्ट्राग्राम रील के लिए यात्रियों के बीच एक गर्ल ग्रुप (Girls Group) ने ट्रेन में डांस किया। ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि लड़कियों के समूह ने एक ट्रेडिंग गाने पर थिरक रहे हैं, जबकि ट्रेन में बैठे यात्री डांस का खुब मजा उठा रहे हैं।
ट्रेन का यह वीडियो दो लड़कियों के साथ शुरू होता है, फिर देखते ही देखते लड़कियों का पूरा समूह डांस करना शुरू कर देता है। दरअसल, इस तरह से सार्वजनिक रूप से मंच पर डांस करना अच्छा नहीं हैं, क्योंकि यह मंच डांस या नृत्य करने के लिए नहीं बनाया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर (Twitter) पर यूजर्स ने लिखा कि भाई मेरे से ट्रेन में लोगों के आगे खाना भी खाया नहीं जाता।
Also read:- विकलांग पिता ने बेटी के स्कूल में किया डांस, देखें Emotional Video
Bhai mere se train mein logo ke aage khana bhi khaya nhi jata😔😭 pic.twitter.com/esLxk9ymom
— whydahi(Himesh's version) (@vaidehihihaha) May 4, 2023
वहीं, कुछ यूजर्स ने रेलवे से ऐसी हरक्कत करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आग्रह किया है। कुछ यूजर्स ने यहां तक कहां है कि इन लड़कियों के ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना करना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS