Kolkata Local Video: चलती ट्रेन में एक-दूसरे भिड़ गई दो महिलाएं, फिर जो हुआ वो देखने लायक है

Kolkata Local Video: चलती ट्रेन में एक-दूसरे भिड़ गई दो महिलाएं, फिर जो हुआ वो देखने लायक है
X
Kolkata Local Video: सोशल मीडिया पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की चर्चा कैसे शांत हो सकती है। किसी न किसी कारणों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट चर्चा में आ ही जाती है। चाहे वह रील बनाने वाले लोगों की वजह से आएं या फिर उसमें यात्रा कर रहे लोगों की वजह से हो। देखिए वायरल वीडियो..

Kolkata Local Video: अक्सर यात्रा करते समय कुछ ऐसे झगड़े हो जाते हैं, जो जिंदगी भर याद आते हैं और जिनके बारे में सोचकर आपको हंसी भी आ जाती है कि अगर थोड़ा शांत रह लेते तो वेबजह का झगड़ा होने से बच जाता। दरअसल, सोशल मीडिया में ट्रेन यात्रा करते समय कुछ महिलाओं के लड़ाई-झगड़े का वीडियो वायरल हो रहा है। झगड़ा किस पर हुआ ये तो पता नहीं लेकिन जो उन्होंने किया वो सब उन्हें हमेशा याद रहने वाला है। ये वीडियो कलकत्ता की लोकल ट्रेन का बताया जा रहा है।

ट्रेन में महिलाओं के लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में महिलाएं एक दूसरे पर बिना सोचे समझे चप्पल की बरसात करने में जुटी हुई है। वीडियो को देखने के बाद भी आप भी अपना माथा पीटने लगेंगे। नीचे दिए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह दो महिलाओं के बीच झगड़ा शुरु होता है। एक महिला दूसरी महिला यात्री पर चप्पल बरसा रही है। जबकि, दूसरी महिला के हाथ में कुछ नहीं है, वह केवल थप्पड़ से ही अपना काम चला रही है।

देखते ही देखते यह झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि अचानक हरे रंग कपड़े वाली महिला चप्पल मारने वाली महिला पर टूट पड़ती है। जब थप्पड़ से बात नहीं बनी तो घूसे चलाने लगी। इसके बाद मौके पर मौजूद महिलाएं भी इस लड़ाई में शामिल हो जाती है, लेकिन हरे सूट वाली महिला का कोई मुकाबला नहीं कर पाता। इसके बाद सब शांत हो जाती है। फिर अचानक से चप्पल से झगड़ा करने वाली महिला पास में खड़े बच्चे को मारती है, इसे देखकर लग रहा है कि महिलाओं का झगड़ा शायद बच्चे को लेकर हुआ हो।

Also Read: लड़के ने 'टिप-टिप बरसा पानी' गाने पर ऐसे हिलाई पतली कमर, देखकर आपको भी आ जाएंगे पसीने

इस वीडियो को @Ayushihihaha नाम के ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट कर अपने रिएक्शन को शेयर कर रहे हैं।

Tags

Next Story