हाथियों के एक साथ पानी पीने का वीडियो वायरल, IFS ऑफिसर ने पूछा सिर चकराने वाला सवाल

हाथियों के एक साथ पानी पीने का वीडियो वायरल, IFS ऑफिसर ने पूछा सिर चकराने वाला सवाल
X
दरअसल IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की। "तस्वीर में कितने हाथी हैं?" उन्होंने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा।

इंटरनेट (Internet) पर कुछ ऐसे पोस्ट होते हैं जो न केवल दिलचस्प होते हैं बल्कि अक्सर लोगों को अपना सिर खुजलाने पर भी मजबूर कर देते हैं। वहीं हाथियों (Elephants) से जुड़ा ये वीडियो कुछ ऐसा ही है।

दरअसल IFS अधिकारी सुशांत नंदा (IFS Officer Sushant Nanda) ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की। "तस्वीर में कितने हाथी हैं?" उन्होंने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी तस्वीर ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। वहीं बता दें कि इस तस्वीर को इसे वन्यजीव फोटोग्राफर ज्ञान दीक्षित ने 2019 में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कैद किया था। उन्होंने यह तस्वीर अपने एनजीओ वाइल्डलेंस इको फाउंडेशन के ट्विटर प्रोफाइल पर पोस्ट की जो बाद में वायरल हो गई।

बता दें कि इस वीडियो को दो दिन पहले शेयर किया गया था। जिसके बाद इस वीडियो को कई लोग पसंद कर रहे हैं। हालांकि, कुछ ने तो सुशांत नंदा के सवाल का जवाब देने की कोशिश की। साथ कुछ ने वीडियो और तस्वीर की तारीफ भी की।

Tags

Next Story