हाथियों के एक साथ पानी पीने का वीडियो वायरल, IFS ऑफिसर ने पूछा सिर चकराने वाला सवाल

इंटरनेट (Internet) पर कुछ ऐसे पोस्ट होते हैं जो न केवल दिलचस्प होते हैं बल्कि अक्सर लोगों को अपना सिर खुजलाने पर भी मजबूर कर देते हैं। वहीं हाथियों (Elephants) से जुड़ा ये वीडियो कुछ ऐसा ही है।
Few days back we have posted this image as 7in1 Frame, now watch carefully till the end how this is 7in1 frame. #Elephant Love. #wildlense.@susantananda3 @ParveenKaswan @SudhaRamenIFS @Saket_Badola https://t.co/rvdXnGohrT pic.twitter.com/sN7Y9ag4me
— WildLense® Eco Foundation 🇮🇳 (@WildLense_India) July 30, 2020
दरअसल IFS अधिकारी सुशांत नंदा (IFS Officer Sushant Nanda) ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की। "तस्वीर में कितने हाथी हैं?" उन्होंने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी तस्वीर ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। वहीं बता दें कि इस तस्वीर को इसे वन्यजीव फोटोग्राफर ज्ञान दीक्षित ने 2019 में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कैद किया था। उन्होंने यह तस्वीर अपने एनजीओ वाइल्डलेंस इको फाउंडेशन के ट्विटर प्रोफाइल पर पोस्ट की जो बाद में वायरल हो गई।
Some frames are flawlessly awesome, when you get 7in1 frame & that too in a total synchronization. #wildlense @ParveenKaswan @paragenetics @Saket_Badola @rameshpandeyifs @SudhaRamenIFS @dipika_bajpai pic.twitter.com/xmFBPCfaWD
— WildLense® Eco Foundation 🇮🇳 (@WildLense_India) July 13, 2020
बता दें कि इस वीडियो को दो दिन पहले शेयर किया गया था। जिसके बाद इस वीडियो को कई लोग पसंद कर रहे हैं। हालांकि, कुछ ने तो सुशांत नंदा के सवाल का जवाब देने की कोशिश की। साथ कुछ ने वीडियो और तस्वीर की तारीफ भी की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS