Video Viral: बगैर टोल दिए निकलने की कर रहा था कोशिश, वायरल वीडियो देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो टोल प्लाजा का है। वीडियो बहुत ही मजेदार है। वीडियो देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आपको बता दें कि टोल प्लाजा पर वाहनों की आवाजाही लगी रही है। उसी दौरान वहां एक छोटा ट्रक आ जाता है। उस ट्रक में लोग भरे हुए होते हैं। जैसे ही आगे वाला ट्रक टोल देकर आगे बढ़ता हैं वैसे ही पीछे से छोटा ट्रक आ जाता है। छोटे वाले ट्रक का ड्राइवर तेजी से टोल प्लाजा से निकलने की कोशिश करता है, जिस बीच बैरियर कई बार ऑन-ऑफ होता है। जो सीधा ट्रक पर लदे लोगों के सिर पर जाकर गिरता-उठता है। वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
Rash driving and carrying people in goods carriage is always dangerous.#RoadSafety #RoadSafetyCyberabad pic.twitter.com/NlLzbahbjm
— CYBERABAD TRAFFIC POLICE సైబరాబాద్ ట్రాఫిక్ పోలీస్ (@CYBTRAFFIC) July 8, 2021
वायरल वीडियो तेलंगाना के साइबराबाद का है। वायरल वीडियो में दिखता है कि टोल प्लाजा पर बैरियर लगा है। एक ट्रक वहां आता है और निकल जाता है। इसके बाद पीछे से एक और ट्रक आता है जिस पर कई लोग लदे हुए हैं।
इसका ड्राइवर तेजी से टोल प्लाजा से निकलने की कोशिश करता है, जिस बीच बैरियर कई बार ऑन-ऑफ होता है। जो सीधा ट्रक पर लदे लोगों के सिर पर जाकर गिरता-उठता है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 41.6 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। वहीं लोग इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं। वहीं एक युवक ने कमेंट किया हैं कि भाई इतनी भी क्या जल्दी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS