Bulldozer Video: कीचड़ से बचने के लिए शख्स ने लगाया जुगाड़, फिर जो हुआ...

Bulldozer Video: कीचड़ से बचने के लिए शख्स ने लगाया जुगाड़, फिर जो हुआ...
X
Bulldozer Video: कीचड़ को देखते ही लोग सावधान हो जाते हैं और इससे बचने की तरकीब लगाने लगते हैं। तरकीब लगाने का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी बोल देंगे कि सही है गुरू। देखिए वीडियो...

Bulldozer Video: बारिश में कीचड़ में गिरना, मम्मी से घर में डांट खाना ये कविता तो हम सभी ने पढ़ी होगी। बारिश होने के बाद सड़कों, गलियों, खेत-खलिहानों में कीचड़ हो जाता है। बारिश के कीचड़ से बचने के लिए लोग तरह-तरह की तरकीब लगाते हैं। यहां तक की गिली मिट्टी की वजह से लोगों का फिसलकर गिरना आम बात है। गिरने के बाद चोट लगना भी लाजमी है। इसी वजह से जहां पर भी लोगों को कीचड़ दिखता है, वे तुरंत सावधान हो जाते हैं। अगर कहीं गलती से कीचड़ जूते-चप्पल में लग जाए तब तो पूछो ही मत क्या हो सकता है।

हम सभी जिस दिन नए जूते व चप्पल पहनते हैं, उस दिन खास तौर से उन्हें गंदगी वाली जगह से बचाकर चलते हैं ताकि मिट्टी न लग जाए। लेकिन, कहीं इसका उल्टा हो जाए कि आप नए जूते पहनो और थोड़ी दूर चलने के बाद कीचड़ का ढेर मिल जाए। नए जूते और कीचड़ का एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। नीचे देखिए वीडियो...

जूते और कीचड़ में किसकी जीत

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो शख्स बुलडोजर के आगे के हिस्से पर बैठकर कीचड़ को पार कर रहे हैं। दोनों एक दूसरे को पकड़कर बुलडोजर पर बैठे हुए है। देखते ही देखते दोनों शख्स का बैलेंस बिगडता है और वे कीचड़ के गड्ढे में जाकर गिरते है। जूते को बचाने के लिए शख्स ने बेहतरीन तरीका अपनाया था लेकिन उन्हें क्या पता था कि जूते को बचाते-बचाते वो खुद ही कीचड़ से नहा लेंगे।

नेटिजेंस का रिएक्शन

इस वायरल वीडियो को @sanjayjourno नाम के ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। जयदीप नाम के यूजर ने लिखा कि जो चीजे जिसके लिए बनी हो उसी में उपयोग होनी चाहिए। गजेन्द्र नाम के शख्स ने लिखा कि ये सही था गुरु।

Also Read: Viral Video: ब्वॉयफ्रेंड के बाल सहला रही थी गर्लफ्रेंड, फिर जो हुआ...

Tags

Next Story