Video: सड़क के बीचों बीच शख्स ने किया डांस, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने भी लगाए जमकर ठुमके

Video: सड़क के बीचों बीच शख्स ने किया डांस, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने भी लगाए जमकर ठुमके
X
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो (Video Viral) में एक शख्स बीच सड़क पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के 'जानू मेरी जान...' गाने पर थिरक रहा है। वहीं इस दौरान वो अकेला नहीं बल्कि उसके साथ ट्रैफिक पुलिस का जवान भी है।

सोशल मीडिया (Social Media) के सभी प्लेटफॉर्म कई सारे दिल को छू लेने वाले और मजेदार वीडियो (Video) से भरा है। जो आपका मनोरंजन करने की गारंटी देता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। ये वीडियो काफी मजेदार है, इसमें एक शख्स सड़क के बीचों बीच कुछ ऐसा कर रहा है जिसे देखकर हर किसी का दिन बन जाएगा।

दरअसल वायरल हो रहे वीडियो (Video Viral) में एक शख्स बीच सड़क पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के 'जानू मेरी जान...' गाने पर थिरक रहा है। वहीं इस दौरान वो अकेला नहीं बल्कि उसके साथ ट्रैफिक पुलिस का जवान भी है। ये दोनों ही एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, ये शख्स कौन है ये तो अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन उसके डांस मूव्स को देखकर हर कोई तारीफ किए बगैर नहीं रह पाता है। इन दोनों को देखने के लिए काफी भीड़ जुट जाती है साथ ही कई लोगों ने तो इस मजेदार पल को अपने मोबाइल में कैद कर लिया है।

वीडियो को IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर एक कैप्शन के साथ पोस्ट किया था जिसमें लिखा था, "ऐसे पल पब्लिक पुलिस फ्रेंडशिप के खूबसूरत उदाहरण है।''

ये वीडियो वायरल हो रहा है साथ ही इसे देखकर यूजर्स को काफी खुशी हो रही है। इसे लेकर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर्स ने लिखा है कि वास्तव में मैं इनसे मिल चुका हूं। मूल्यों से भी महान व्यक्ति। उन्होंने वास्तव में ट्रैफिक पुलिस के काम करने के तरीके को बदला है साथ ही ये दूसरों के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं। ऊर्जा से भरे हुए, जिस तरह से वह यातायात के नियमों का प्रबंधन करते हैं वो वाकई काबिले तारीफ होता है। मजाल हो किसी की कोई इनके आने सिग्नल तोड़।

Tags

Next Story