रब ने बना दी जोड़ी... 36 इंच के मुन्ना की हुई 34 इंच की ममता, अनोखी शादी में बिन बुलाए पहुंचे हजारों लोग

कहते हैं कि जोड़ियों भगवान बनाता है, बिहार (Bihar) के भागलुपर (Bhagalpur) की इस जोड़े की शादी को देखकर इस पर पूरी तरह यकीन हो गया है। दरअसल भागलपुर में एक ऐसी ही जोड़ी ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस अनोखी शादी को देखने के लिए हजारों बिन बुलाए लोगों का जमावड़ा लग गया। हर कोई बस इस जोड़े के साथ फोटो खिंचवाना चाहता था जिस कारण इन दोनों की चर्चे दूर-दूर तक फैल गए हैं।
भागलपुर की इस शादी में बैंड, बाजा और बारात सब कॉमन था, लेकिन कॉमन नहीं थे तो दूल्हा-दुल्हन जो अपनी लंबाई के कारण सुर्खियों में रहे, लोगों में इन दोनों को देखकर इस कदर जुनून सवार हुआ कि बिना बुलाए ही हजारों की संख्या में लोग शादी में शामिल हो गए।
बता दें कि, शादी इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि इसमें दूल्हा महज 36 इंच और दुल्हन 34 इंच की है। इस शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है। दुल्हन ममता 24 साल और दूल्हा मुन्ना 26 साल का है। दूल्हा दुल्हन भागलपुर जिले के रहने वाले हैं। इन दोनों की ही जोड़ी देखते ही बन रही थी। शादी में शामिल हुआ हर इंसान इस जोड़ी को बस एक झलक देखना चाह रहे थे, वो एक सेल्फी लेना चाहते थे।
वहीं इस दौरान शादी में रब ने बना दी जोड़ी गाना बज रहा था जिस पर सब झूम रहे थे। इस शादी में हजारों की संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे थे जो जयमाला के दौरान स्टेज पर पहुंचकर दूल्हा दुल्हन के साथ सेल्फी ले रहे थे। भागलपुर की ये शादी वाकई हर तरफ चर्चा का विष्य बनी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS