औरैया: DPO ऑफिस के कर्मचारियों का सोते हुए वीडियो वायरल, डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण

औरैया: DPO ऑफिस के कर्मचारियों का सोते हुए वीडियो वायरल, डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण
X
सीएम के सख्त फरमान के बाद भी औरैया (Auraiya) के सरकारी दफ्तार से एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे कर्मचारी आराम फरमाते नजर आ रहे हैं।

यूपी (UP) में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनते ही सीएम योगी (CM Yogi) एक्शन में आ गए हैं। इस दौरान सीएम योगी सरकारी दफ्तरों में काम को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं। आए दिन वो एक के बाद एक फरमान जारी कर रहे हैं। सीएम के सख्त फरमान के बाद भी औरैया (Auraiya) के सरकारी दफ्तार से एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे कर्मचारी आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। दरअसल ये डीपीओ ऑफिस (DPO Office) का वीडियो है जिसमें कुछ कर्मचारी काम के वक्त दफ्तर में सो रहे थे। इस दौरान किसी ने उनके सोने का वीडियो बना लिया।

वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे कर्मचारी फुरसत से सो रहे हैं, जबकि ये काम का समय है। सीएम योगी के आदेशों को तांक पर रखकर कर्मचारी सोता नजर आ रहा है। इस वीडियो के वायरल होते ही जिला प्रशासन, जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने इन कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। बता दें कि हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकारी दफ्तरों में लंच टाइम के लिए नया आदेश जारी किया है क्योंकि, ज्यादातर कर्मचारी लंच टाइम से ज्यादा समय तक गायब रहते हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ को कई शिकायतें मिल रही थीं, वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय में इसको लेकर हाल ही में सीएम को शिकायत मिली थी। इसके बाद सीएम ने बैठक में सरकारी दफ्तरों में लंच टाइम घटा कर महज आधे घंटे तय करने का आदेश दिया है। सीएम ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ऑफिस में समय पर आएं औऱ लोगों की शिकायतें सुनें।

Tags

Next Story