चंदौली: हार्डवेयर की दुकान लूटने के बाद चोर का डांस वायरल, सीसीटीवी फुटेज देख हैरान रह जाएंगे

चंदौली: हार्डवेयर की दुकान लूटने के बाद चोर का डांस वायरल, सीसीटीवी फुटेज देख हैरान रह जाएंगे
X
चोर बिना मशक्कत किए दुकान में घुसा और कैश काउंटर पर जो कुछ भी उसे मिला सब लूट के ले गया। इस दौरान उसकी नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी, डरने की बजाए वो कैमरे की तरफ देखकर डांस करने लगा।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चंदौली (Chandauli) से एक चोर का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। ये चोर कोई ऐसा वैसा चोर नहीं बल्कि डांसर चोर है। जी हां! हैरान मत होइए, दरअसल एक चोर ने एक हार्डवेयर स्टोर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और उसके बाद जमकर डांस करने लगा। ये पूरा वाक्या सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। हालांकि, ये वीडियो बीते 18 अप्रैल का है लेकिन अब भी ये जमकर वायरल हो रहा है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज है और पुलिस इस नाचने वाले चोर की तलाश में है।

चोरी के बाद डांस करने लगा चोर

बता दें कि, जिस हार्डवेयर की दुकान में ये चोर चोरी करने गया वो चंदौली बाजार में ही है। वहीं दुकान के मालिक की पहचान अंशु सिंह के रूप में हुई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर बिना मशक्कत किए दुकान में घुसा और कैश काउंटर पर जो कुछ भी उसे मिला सब लूट के ले गया। इस दौरान उसकी नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी, डरने की बजाए वो कैमरे की तरफ देखकर डांस करने लगा। फिलहाल घटना की जांच चल रही है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

वहीं जब अगली सुबह दुकान का मालिक दुकान पहुंचा तो देखा शटर टूटा हुआ था। जैसे ही वो दुकान के अंदर आया तो उसने देखा कि दराज से नकदी भी गायब है। आखिर में जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उन्हें ये अजीबोगरीब फुटेज नजर आया, फिर चंदौली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आखिर में चोर का ये वीडियो देख, मन में एक ही सवाल उठता है कि किसी भी अपराधी को पुलिस का डर नहीं रह गया है। बिना किसी डर के ये चोर पहले तो चोरी करता है और फिर बेशर्मी से कैमरे की तरफ देखकर डांस करता हुआ नजर आता है।

Tags

Next Story