Jugaad Video : पुलिस से बचने को शख्स ने लगाया जुगाड़, देखते रह गए लोग

Jugaad Video : पुलिस से बचने को शख्स ने लगाया जुगाड़, देखते रह गए लोग
X
Jugaad Video : एक शख्स खुद को ट्रैफिक पुलिस से बचाने के लिए ऐसा जुगाड़ करता है, जिसे देखकर हर कोई चौंक जाता है।

Jugaad Video : अगर आप भी सड़कों पर गाड़ियां चलाते हैं, तो आप यह काफी अच्छे से जानते होंगे कि ट्रैफिक पुलिस वाले कैसे लोगों का चालान करते हैं। ऐसे में जो लोग गलत तरीके से गाड़ियां चलाते हैं और जिनके पास गाड़ी के कागज नहीं होते हैं, वो लोग उनको देखते ही अपना रास्ता बदल लेते हैं। कई बार तो लोग ऐसा बहाना ढूंढने लग जाते हैं, जिससे वो चालान देने से बच जाएं। अब ऐसा ही एक वीडियो (video) खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपना खुराफाती दिमाग चलाकर चालान (challan) देने से बच जाता है।

यह तो आप सब जानते ही होंगे कि दोपहिया वाहन पर हेलमेट लगाना कितना जरूरी है। बिना इसके ट्रैफिक पुलिस वाले आपका चालान कहीं भी और कभी भी कर सकते हैं। इसी चालान से बचने के लिए अब एक शख्स ने गजब की ट्रिक (jugaad) अपनाई है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स बगैर हेलमेट के स्कूटी चला रहा था, जैसे ही उसने पुलिसवाले को देखा वो स्कूटी से उतर गया। इसके बाद वो पैदल ही अपनी स्कूटी को धक्का मारने लग गया। उसे देखकर किसी को भी ऐसा लगेगा कि स्कूटी खराब हो गई है। फिर वो इसी तरीके को थोड़ी दूर तक अपनाते हुए पुलिस के सामने से निकल जाता है। ऐसे में पुलिस भी उसे नहीं रोकती। फिर वो थोड़ा सा आगे जाकर स्कूटी को स्टार्ट करता है और गोली की रफ्तार में वहां से गायब हो जाता है।

ये भी पढ़ें: कम बजट और बिना फ्रीज के महिला ने बनाई आइसक्रीम, वीडियो देख आ जाएगी बचपन की याद

वायरल हो रहे इस वीडियो को वहां से गुजर रहे एक ब्लॉगर ने अपने कैमरा में कैद कर लिया। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को leki_goswami01 नाम के अकाउंट ने शेयर किया गया है। इस वीडियो को अभी तक करोड़ों लोग देख चुके हैं और वो अब इस पर कमेंट कर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि लड़के ने क्या मस्त दिमाग दौड़ाया है। वहीं, दूसरे ने लिखा ये पुलिस को बेवकूफ बनाने की निंजा टेक्निक है।

Tags

Next Story