Video: यूएस डांसिंग डैड ने ऑब्सेस्ड गाने पर किया डांस मूव्स, वीडियो वायरल

Video: यूएस डांसिंग डैड ने ऑब्सेस्ड गाने पर किया डांस मूव्स, वीडियो वायरल
X
Video: इन्टरनेट पर फिल्म जरा हटके जरा बचके गाने का क्रेज देखा जा सकता है। इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ऑब्सेस्ड गाने पर डांस करते हुए अमेरिकी व्यक्ति ने एक वीडियो शेयर किया गया, जिसे लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। वीडियो देख आप भी झूम जाएंगे।

Video: विक्की कौशल और सारा अली खान अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके का प्रचार जबरदस्त तरीके से कर रहे हैं। इस दौरान हाल ही में अपने फैन्स के रिक्वेस्ट पर रियार साब और अभिजय शर्मा द्वारा ओब्सेस्ड गाने पर फेमस डांस किया गया। एक्टर के डांस परफॉमेन्स मूव्स एक्सप्रेशन ने लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विक्की कौशल के डांस से प्रेरित होकर यूएस डांसिंग डैड के नाम से मशहूर रिकी पॉन्ड ने स्टेप्स को फिर से बनाने का फैसला किया। उन्होंने अपनी डांस वीडियो को रिकॉर्ड किया और उसे इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर दिया।

रिकी पॉन्ड (ricky.pond) ने विक्की कौशल को टैग करते हुए वीडियो कैप्शन में लिखा कि आप में से बहुत से लोग विक्की कौशल के वायरल 'ओब्सेस्ड' डांस के मेरे द्वारा रीक्रिएशन को देखने के लिए परेशान थे और मैं आशा करता हू्ं आपको यह पसन्द आएगा। कृपया मुझे उन लोगों से टैग करने में मदद करें जिन्हें इसे देखने की जरूरत है।

Also Read: नीम‌ करोली आश्रम का आज 59वां स्थापना दिवस, यहां जानें कैंची धाम से जुड़ी तमाम मान्यताएं

इंस्टाग्राम पर एक दिन पहले शेयर हुए वीडियो को 1.9 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। इंस्टाग्राम यूजर प्रीती ने लिखा, “आप पूरी तरह से भारतीय हो गए है आपको बस भारत में बसने की देर है।" वहीं शैल नाम के एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "अंध भक्त -वाह क्या डांस कर रहा है (स्माइली)।" वहीं नन्दनी नाम की यूजर ने लिखा कि "आपने तो मेरा दिन बना दिया।" ऐश्वर्या नाम की लड़की ने विकी कौशल को टैग करते हुए कमेंट लिखा, “विकी कौशल आप को इस आदमी को देखना होगा।” कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में फायर के इमोजी और प्यार से भरे इमोटिकॉन्स भी पोस्ट किए।

Tags

Next Story