Video : धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने शादी में कट्टा लेकर किया हंगामा, बरातियों के साथ की गाली-गलौज और मारपीट

Dhirendra Shastri Brother Video : बागेश्वर धाम पिछले कुछ समय से चर्चा में बने हुए हैं। कभी वो हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर विवादों में रहते हैं, तो कभी उन पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगता है। ऐसे में अब वो एक बार फिर नए विवाद में आ गए हैं। दरअसल, उनके भाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो पिस्टल दिखाकर दबंगाई कर रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री के भाई का ये वीडियो किसी शादी समारोह का बताया जा रहा है। वीडियो में शालिगराम गर्ग हाथ में पिस्टल लेकर धमकी देते हुए दिखाई दे रहा है। मुंह में सिगरेट लिए वीडियो सामने आने के बाद अब छतरपुर पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है। अभी तक बागेश्वर धाम सरकार की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
पूरा मामला क्या है
इस वीडियो के मुताबिक 11 फरवरी को छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में शादी थी। इसी शादी समारोह में धीरेंद्र शास्त्री का भाई भी पहुंचा था, उस दौरान उसकी किसी युवक से बहस हो गई। जिसके बाद वो वीडियो में युवक को कट्टा निकालकर धमकाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे वह मुंह में सिगरेट दबाकर, हाथ में कट्टा लहरा रहा है। इसके अलावा ऐसा कहा जा रहा है कि जब वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करना शुरू किया तो बागेश्वर सरकार के भाई ने उन लोगों के साथ गाली-गलौज करना भी शुरू कर दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने मामले की हकीकत जानने के लिए एक टीम को गठित किया है। इस मामले में पुलिस विभाग का कहना है कि मामले की जांच के बाद जो हकीकत सामने आएगी उसके बाद ही प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही शास्त्री के भाई पर आरोप है कि उसके साथ कुछ और भी लोग थे जिन्होंने शादी समारोह में अराजतकता फैलाने की कोशिश की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS