Video : भोजपुरी भाभी ने 'हंस मत पगली' गाने पर किया बोल्ड डांस, हॉट मूव्स ने लगाया तड़का

Bhabhi Dance Video : अब हर कोई social media का आदि हो चुका है। हर कोई अपने फोन में सोशल मीडिया चलाते हुए न जाने कितने घंटे निकाल देता है। उन लोगों को शायद पता भी नहीं चलता होगा कि उनके आसपास क्या हो रहा है। यह तो हम सब जानते हैं कि इंटरनेट पर हर तरह का कंटेंट आपको देखने को मिल जाएगा। लेकिन, अभी भी सबसे ज्यादा जो क्रेज देखने को मिलता है, वो डांस वीडियो का ही है। dance video आपको कहीं भी देखने को मिल जाए, हर कोई चाव से देखता है। शायद ही कोई शख्स होगा, जो डांस वीडियो को देखे बिना ही आगे बढ़ जाता है। इसी सोशल मीडिया के जरिए न जाने कितने लोग हैं, जिन्हें अपना हुनर दुनिया के सामने पेश करने का एक मौका मिला है। इनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्होंने डांस के जरिए रातों रात बेशुमार शोहरत हासिल की है। इनको यूजर्स प्यार से भाभी बुलाते हैं। अब ऐसा ही bhabhi dance वीडियो वायरल हो रहा है। उनकी मस्त-मस्त अदाओं पर लोग अपना दिल हार बैठे हैं।
भाभी ने ढाया कहर
इस वीडियो video में आप देख सकते हैं कि भाभी अपने बोल्ड और कातिल मूव्स के साथ डांस दिखाकर कहर ढा रही हैं। सबसे पहले नीली साड़ी और गोल्डन ब्लाउज में भाभी भोजपुरी सॉन्ग हंस मत पगली पर ठुमके लगाते हुए दिखाई दे रही है। अपने हॉट डांस से भाभी ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है। यूजर्स एक पल के लिए भी भाभी के इस वीडियो से अपनी नजर नहीं हटा पा रहे हैं। इसके बाद आप आगे भाभी को दूसरे गाने और दूसरी ड्रेस में भी डांस करते हुए देखेंगे। भाभी के डांस की इन छोटी-छोटी क्लिप्स को जोड़ कर एक वीडियो बनाया गया है।
कुछ मिनट के वीडियो ने लगाई आग
सोशल मीडिया पर लगातार आग लगा रहे भाभी के इस वीडियो को यूट्यूब पर Pic Share Official ने शेयर किया है। भाभी ने इस वीडियो में न सिर्फ अपने डांस से बल्कि अपने जलवों से भी कहर ढाया है। साड़ी में भाभी का डांस एकदम कमाल का लग रहा है। यूजर कमेंट सेक्शन में उनके डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS