Video : 36,000 फीट की ऊंचाई पर दूल्हा-दुल्हन ने की ऐसी हरकत, देखते रह गए यात्री

Video : 36,000 फीट की ऊंचाई पर दूल्हा-दुल्हन ने की ऐसी हरकत, देखते रह गए यात्री
X
सोशल मीडिया पर एक कपल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो 36,000 फीट की ऊंचाई पर प्लेन में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

Dance On Plane : अभी तक आपने बहुत से लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि लव इज इन द एयर। ऐसा ही कुछ आपको वायरल हो रही इस वीडियो में देखने को मिलेगा। अगर हम हमारी भारतीय शादी की बात करें तो आप ये बखूबी जानते होंगे कि वो कितनी रॉयल होती हैं। कई बार तो आपको उन शादियों में कुछ ऐसा कुछ देखने को मिल जाता है जिसे देख कर आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होता। सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक कपल ने अपने पूरे परिवार और रिश्तेदारों के लिए चार्टर फ्लाइट बुक किया। फिर उन्होंने हवा में जाकर अपने पार्टनर को बेहद ही अलग अंदाज में प्रपोज किया।

दूल्हा-दुल्हन ने किया गजब डांस

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक प्लेन के अंदर दूल्हा और दुल्हन बेदह ही रोमांटिक अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। उस समय प्लेन हवा में उड़ रहा था और उसमें अन्य यात्री भी मौजूद थे जो उनके परिवार वाले और मेहमान थे। सभी कपल का डांस देखते ही रह गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन ने ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी हुई है। ये कपल मान मेरी जान गाने पर डांस कर रहे हैं। दोनों बेहद ही खुश नजर आ रहे थे। यहां तक कि वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान थी।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे इंस्टाग्राम पर anchor_jk नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। जिसे अभी तक बहुत से लोगों ने देख लिया है। इसके साथ ही इस वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है कि इस तरह आप हवा में 36,000 फीट पर रोल करते हैं। बहुत से लोग वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि सुबह-सुबह मैंने ये क्या गजब चीज देख ली।

Tags

Next Story