Delhi Metro Video: हेयर स्ट्रेट करने का वीडियो वायरल, नेटिजेन्स बोले- नया एंटरटेनमेंट

Delhi Metro Video: हेयर स्ट्रेट करने का वीडियो वायरल, नेटिजेन्स बोले- नया एंटरटेनमेंट
X
Video: दिल्ली मेट्रो अक्सर चर्चा का विषय बना रहता हो। दिल्ली मेट्रो डीएमआरसी के सख्त निर्देशों के बावजूद भी लगातार इस तरह की वीडियो बनाने से लोग बाज नहीं आते और अजीबो-गरीब हरकतें करते रहते हैं।

Video: दिल्ली मेट्रो के अन्दर कोई डांस कर रहा है, कोई अजीबो-गरीब कपड़े पहनकर यात्रा कर रहा है। वहीं कुछ लड़के और लड़कियों के किसिंग वीडियो सामने आते हैं। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला मेट्रो के अंदर अपने बालों को सीधा करती हुई दिख रही है। युवती के मेट्रो के अन्दर ऐसी हरकत को देखकर सोशल मीडिया यूजर अजीब-अजीब तरह की बात कर रहे हैं। मेट्रो में हो रहीं ऐसी चीजों को देखकर लोग हैरान हैं।

HasnaZarooriHai नाम के ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो कैप्शन में लिखा है, 'Delhi Metro की बात ही अनोखी है। इस लड़की ने फोन और लैपटॉप चार्ज करने वाले चार्जिंग प्वाइंट से हेयर स्ट्रैटनर को लगा रखा था। लेकिन इस बीच, मेट्रो में सवार अन्य यात्री बेफिक्र रहे। इस वीडियो को अब तक करीब 5 लाख बार देखा जा चुका है। महिला की इस हरकत पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह तरह-तरह के कमेंट भी किए हैं।

शेख नाम के यूजर ने लिखा कि दिल्ली मेट्रो में हर रोज एक नया एंटरटेनमेंट देखने को मिल जाता है। उपेन्द्र नाम के यूजर ने लिखा कि यह लड़की पूरी टिकट का पैसा वसूल कर रही है बिजली खर्च करके। आदित्य नाम के यूजर ने लिखा कि कोई बाल्टी और मग्गा भी रख देते यार।

Also Read: ट्रेन में टॉयलेट तक पहुंचने के लिए शख्स ने लगाया जुगाड़, देखते रह गए यात्री

पारूल नाम की यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा कि, कल वॉशिंग मशीन और आयरन भी प्लग इन कर लेना। वहीं, प्रदीप नाम के शख्स ने पटना मेट्रो के बारे में लिखा कि अभी पटना मेट्रो बाकी है,बस बनाने का इंतजार है वहां भी ऐसी हरकतें देखने को मिलेगी।

Tags

Next Story