Video : डीजे पर देवर के साथ घूंघट में भाभी ने किया जमकर डांस, देखता रह गया परिवार

Video : डीजे पर देवर के साथ घूंघट में भाभी ने किया जमकर डांस, देखता रह गया परिवार
X
एक भाभी और देवर का गजब डांस सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। दोनों ने ऐसा डांस किया कि फंक्शन में मौजूद हर शख्स उनको देखता रह गया।

Bhabhi Dance Video : अक्सर आपने देखा होगा कि गांव के बहुत से घरों में जब नई बहू आती है, तो वो किसी भी फंक्शन में बहुत ही कम डांस करते नजर आती है। कई बार शर्म तो कई बार परिवार के मान-सम्मान के चलते उन्हें बहुत ही कम डांस करने के मौके मिलते हैं। हालांकि ऐसा देखा जाता है कि जब भी उन्हें मौका मिलता है, तो वो इस तरह dance करती हैं कि सब देखते रह जाते हैं। अब ऐसा ही एक नई बहू का डांस खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वो अपने देवर के साथ डीजे पर धूम मचाती नजर आ रही है। ये भाभी लंबा सा घूंघट लिए बिजली सी नाच रही है।

इस video में आप देख सकते हैं कि भाभी पीली और लाल बॉर्डर वाली साड़ी पहने अपने देवर के साथ डीजे पर आग लगा रही है। इन भाभी का स्टाइल और मूव्स इतने कातिलाना है कि हर कोई इस वीडियो को देखता ही रह गया। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे भाभी किसी शादी के फंक्शन में अपने डांस का जलवा दिखाते हुए दिख रही है। सिर्फ इतना ही नहीं देवर भी डांस में अपनी भाभी को कड़ी टक्कर देता हुआ नजर आ रहा है। डीजे पर अन्य लोग भी डांस कर रहे हैं, लेकिन निगाहें बस इन देवर भाभी के डांस पर आकर ही रुक गई हैं।

सोशल मीडिया पर तेजी से आग लगा रहा ये वीडियो इंस्टाग्राम पर knj_beats ने शेयर किया है। इस वीडियो को अभी तक बहुत से लोगों ने देख लिया है। वहीं, बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा है कि मुझे तो लग रहा है आप इस भाई को कूटने का इशारा कर रही हो। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि दोनों ने बड़ी ही टक्कर की है डांस में।

Tags

Next Story