Video : दिव्यांग की मेहनत और जूनून देख हो जाएंगे भावुक, बिना हाथ के फोटोग्राफी करते आया नजर

Video : दिव्यांग की मेहनत और जूनून देख हो जाएंगे भावुक, बिना हाथ के फोटोग्राफी करते आया नजर
X
सोशल मीडिया पर एक दिल जीत लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दोनों हाथ न होने के बावजूद फोटोग्राफी करता हुआ नजर आ रहा है।

Inspiring Video : सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर लोग भावुक हो जाते हैं। इसके साथ ही ऐसे वीडियो कई बार लोगों को मोटीवेट करने का काम भी करते हैं। जीवन में बहुत बार ऐसा होता है जब लोग हिम्मत हार जाते हैं, ऐसे में मोटिवेट करने वाले वीडियो उन्हें प्रेरणा देने और मुश्किलों से लड़ने के लिए प्रेरित करते हैं। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी खुश हो जाएंगे। साथ ही, अगर आप हिम्मत हार चुके हैं, तो यह आपको प्रेरणा देने का काम भी करेगा।

वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको एक दिव्यांग शख्स दिखाई देगा। इस शख्स के दोनों हाथ नहीं है, लेकिन इसका अफसोस मनाने और किसी दूसरे पर बोझ बनने के बजाए वो मुश्किलों से लड़ता नजर आ रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स गले में कैमरा लटकाए किसी शादी समारोह में फोटेग्राफी करते हुए दिखाई दे रहा है। कुछ देर बाद वो अपने जेब से मोबाइल निकालकर बात करते हुए भी दिखता है। इस शख्स को देखकर हर कोई हैरान रह गया है कि कैसे वो अपने मुश्किल हालातों से डटकर सामना कर रहा है।

यह वीडियो हर किसी का ध्यान तेजी से खींच रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इसे Harpal Singh Bhatia नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। साथ ही, शख्स की जानकारी देते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि यह हरियाणा करनाल के महिंद्र उर्फ काका जी है। यह शख्स प्रोफेशनल फोटोग्राफर है और साथ ही फोटोग्राफी इक्यूपमेंटस के सप्लायर भी हैं। इन्हें देखकर पॉजीटिव वाइब्स का अनुभव होता है। वीडियो को अभी तक बहुत से लोगों ने देख लिया है। वहीं, बहुत से लोग इस पर प्रतिक्रिया देते भी नजर आ रहे हैं।

Tags

Next Story