Video : नशेड़ी ने मेट्रो में मचाया बवाल, सरदार जी से बोली ऐसी बात सुनकर आ जाएगा गुस्सा

Metro Video : लोग आजकल भीड़भाड़ से बचने के लिए और ट्रैफिक से निजात पाने के लिए मेट्रो का सहारा लेते हैं। मेट्रो यात्री को कम समय में उसके गंतव्य स्थान तक आसानी से पहुंचा देती है। ऐसे में हर रोज लाखों लोग इससे सफर करते हैं। इसी सफर के दौरान इसमें कई घटनाएं देखने को मिल जाती है, जैसे कभी कोई डांस करते हुए दिखाई देता है, तो कभी गाना गाते हुए नजर आता है। यहां तक की कई बार तो लोग आपस में लड़ते-झगड़ते भी दिखाई दे जाते हैं। साथ ही, बहुत बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि यात्री शराब के नशे में मेट्रो में घुस आते हैं, फिर वहां हंगामा मचाते हैं। अब इसी कड़ी में यहां भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
करने लगा अजीब हरकत
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स शराब की नशे में दिखाई दे रहा है। इसमें आप उसे खुद कहते हुए सुन सकते हैं कि वो नोएडा सेक्टर 15 से चढ़ा और उसे आगे जाकर उतरना है। तभी किसी दूसरे यात्री ने उसे सही समय पर अपने मेट्रो स्टेशन पर उतरने की सलाह दी तो वह गुस्सा हो गया और उस पर चिल्लाना शुरू कर दिया। शराबी दूसरे यात्री की तरफ देखते हुए बोलता है कि ये देखो मैंने टोकन लिया है। नोएडा सेक्टर 15 से आ रहा हूं और यहां उतरूंगा। इतना मुझे पता है, तू मुझे सीखाने वाला आ रहा है। इसके बाद वो सामने बैठे हुए सरदार जी के सामने सिर झुकाकर पैर छूने लग जाता है।
यहां देखें वीडियो
लोगों ने लिए मजे
कुछ देर में शराबी सरदार के सामने घुटने पर बैठकर वाहे गुरु दी खालसा, वाहे गुरु दी फतेह बोलता है। ऐसे में सरदार शराबी से बोलता है कि तुम्हारा स्टेशन आ गया और अब तुम उतर जाओ। इस पर आप नशेड़ी शख्स को कहते हुए सुन सकते हैं कि वो मुझे पता है। ये मुझे सिखाने आ रहा है। ऐसे में सरदार जी कहते हैं कि कोई तुम्हे नहीं सिखा रहा, तुम उतर जाओ। सोशल मीडिया पर कुछ सेकंड का यह वीडियो जमकर वायरल हो गया। अब लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS