Video : भूकंप से हिलता रहा स्टूडियो, फिर लाइव खबर पढ़ रहे एंकर ने जो किया देखते रह जाएंगे आप

Video : भूकंप से हिलता रहा स्टूडियो, फिर लाइव खबर पढ़ रहे एंकर ने जो किया देखते रह जाएंगे आप
X
मंगलवार की रात को आए भूकंप के बाद अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक न्यूज स्टूडियाे का है। इसमें भूकंप के समय एंकर ने जो कुछ किया, उसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।

Video : भूकंप के आने से हर किसी में दहशत सी फैल जाती है। कल यानी मंगलवार की रात को ही भारत से लेकर पाकिस्तान, अफगानिस्तान और चीन के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप काफी खतरनाक था, जिसके चलते लोगों में डर का माहौल बन गया। हर कोई अपना घर छोड़ कर बाहर की तरफ चला गया। ऐसे में अब पाकिस्तान से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक टीवी एंकर स्टूडियो में लाइव खबर पढ़ रहा था, उसी दौरान भूकंप आ गया। इसके बाद एंकर ने जो कुछ किया, उसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पाकिस्तान के एक निजी चैनल का टीवी स्टूडियो दिखाई दे रहा है। इस स्टूडियो में लाइव प्रोग्राम चल रहा था और तभी भूकंप आ गया। भूकंप के आते ही स्टूडियो में हड़कंप सा मच गया और वहां मौजूद सभी कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे। लेकिन, वहां खड़ा एंकर टस से मस नहीं हुआ और उसने लगातार अपनी खबरों को पढ़ना चालू रखा। इस दौरान एंकर के चेहरे पर जरा सी भी सिकन नहीं दिखाई दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उसके पीछे लगे सभी टीवी स्क्रीन हिलने लगे, लेकिन वह एंकर जरा भी नहीं हिला।

वह लगातार खबर पढ़ता रहा, ऐसा बताया जा रहा है कि यह एक स्थानीय पश्तो टीवी चैनल था। चैनल के एंकर ने भूकंप के दौरान भी संयम बनाए रखा और उसके जाने का इंतजार किया। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, यह आग की तरह फैल गया। इसके बाद लोगों ने भी इस पर मजे लेने शुरू कर दिए। किसी ने एंकर की तारीफ की, तो किसी ने उसका मजाक उड़ाया। एक यूजर ने लिखा कि एंकर के पीछे वाला आदमी भी बैठा हुआ हूं... इन लोगों का दिमाग घुटने में है।

Tags

Next Story