Video : भारतीय शादी में अचानक घुसा विदेशी शख्स, फिर जो हुआ वो देखकर चौंक जाएंगे आप

Video : भारतीय शादी में अचानक घुसा विदेशी शख्स, फिर जो हुआ वो देखकर चौंक जाएंगे आप
X
भारतीय शादी बहुत मजेदार होती है, उसमें नाच गाना सब कुछ देखने को मिलता है। ऐसे बहुत से विदेशी हैं, जिन्हें भारतीय शादियां बहुत पसंद आती हैं, अब इस वीडियो को ही देख लीजिए।

Wedding Funny Video : भारत की अधिकतर शादियों में आपने लोगों को बड़े धूम-धड़ाके के साथ बारात ले जाते हुए देखा होगा। ऐसे में दोस्त, रिश्तेदार बारात में आपको नाचते हुए भी नजर आ जाएंगे। भारतीय शादियों में डांस, खाना-पीना और एन्जॉयमेंट अच्छे से देखने को मिलता है। यही वजह है कि भारतीय शादियां सबको पसंद आती हैं। भारतीय शादी में डांस के बिना सब अधूरा रहता है, इससे जुड़े कई वीडियो आपने सोशल मीडिया पर देखे होंगे। अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आपको एक विदेशी शख्स भी देसी अंदाज में नजर आएगा।

विदेशी शख्स ने जमकर लगाए ठुमके

वायरल हो रहे इस video में बेल्जियम का एक शख्स भी ठेठ देसी अंदाज में भारतीय शादी का लुत्फ उठाना चाहता था। social media पर एड पीपल नाम के बेल्जियम के एक कंटेंट क्रिएटर ने हाल ही में वीडियो शेयर किया, जहां उन्होंने एक भारतीय शादी में बारातियों से उनके पसंदीदा डांस मूव्स सीखे। शादी में अचानक घुसे विदेशी शख्स को बारातियों ने इतना नचाया कि वह हैरान हो गया। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा इंडियन वेडिंग। वहीं इस वीडियो के ऊपर एक टेस्क्ट लिखा हुआ है जिसमें लिखा है क्या आप अपना फेवरेट डांस मूव सिखा सकते हैं। इंडियन वेडिंग।

यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

इस वीडियो में उन्हें मेहमानों के साथ खड़ा देखा जा सकता है, जो उन्हें भारतीय शादियों में पॉपुलर होने वाले अलग-अलग डांस मूव्स और पोज सिखा रहे हैं। जैसे-जैसे यह वीडियो आगे बढ़ता है वह शादी में दिल खोलकर नाचना शुरू कर देता है। अभी तक इस वीडियो को 3.4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है। वहीं कमेंट सेक्शन दिल और प्यार के इमोजी से भर गया है। कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि यह देखकर अच्छा लगता है कि विदेशी लोग भारतीय संस्कृति की सराहना कर रहे हैं। साथ ही उसे अपना भी रहे हैं।

Tags

Next Story