Video: युवक ने पाकिस्तान से दी धमकी, बोला - 'Seema Haider को वापस नहीं भेजा तो समझो भारत Finish'

Video: युवक ने पाकिस्तान से दी धमकी, बोला - Seema Haider को वापस नहीं भेजा तो समझो भारत Finish
X
Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स सीमा हैदर को वापस न भेजने पर भारत को धमकी देते हुए नजर आ रहा है।

Video: जब से सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत आई है तभी से ही उसकी मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। कभी मीडिया में उनके इंटरव्यू चल रहे हैं तो कभी यूपी एटीएस के सवालों का जवाब दे रही हैं। हाल ही में पाकिस्तान से सीमा हैदर को लेकर वीडियो सामने आया है। जिसमें एक शख्स सीमा को वापस पाकिस्तान भेजने के लिए भारत को धमकी दे रहा है। हालांकि सीमा हैदर ये पहले ही स्पष्ट कर चुकी हैं। वह पाकिस्तान नहीं जाएंगी और अपने प्रेमी सचिन के साथ ही उसके घर में रहेगी।

दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में एक शख्स सीमा हैदर को लेकर भारत को धमकी दे रहा है। वो कह रहा है कि सीमा हैदर को वापस भेजो। वीडियो में आप देख सकते हैं कि व्यक्ति कर रहा है कि 'इंडिया वालो सुनो… सीमा को आज रात 12 बजे तक वापस नहीं किया तो समझो भारत फिनिश, फिर नाराज नहीं होना। कुछ सेकंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आरजू काजमी नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ओझा नाम के एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान की तरफ से आई धमकी। अब हमारे पास ज्यादा वक्त नहीं है। सचिन नाम के एक यूजर ने लिखा है कि कहीं ये खुद ही फिनिश न हो जाएं।

Also Read: इन्फ्लुएंसर ने व्यस्त सड़क पर बनाई रील, नेटिजेंस ने जाहिर किया गुस्सा


गैरकानूनी तरीके से आई भारत

बता दें कि सीमा हैदर गैरकानूनी तरीके से पाकिस्तान से भारत आई है। उनका दावा है कि उसने नोएडा में रहने वाले सचिन से शादी की है। सिर्फ इतना ही नहीं सीमा हैदर अपने चार बच्चों को भी भारत लेकर आई है। फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही है। वहीं, उनके पहले पति गुलाम हैदर भी सीमा को वापस पाकिस्तान भेजने की अपील कर रहे हैं।

Tags

Next Story