OMG! देखें शख्स के चुल्लू में कैसे पानी पी रहा सांप, वीडियो देखकर हैरान रह जाएंगे आप

OMG! देखें शख्स के चुल्लू में कैसे पानी पी रहा सांप, वीडियो देखकर हैरान रह जाएंगे आप
X
दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स सांप को पानी पिला रहा है वो भी अपने चुल्लू में, जी हां ये सच है ये शख्स अपने चुल्लू में सांप को पानी पिला रहा है।

सोशल मीडिया (Social Media) पर कोई चीज कभी भी वायरल हो जाती है। फिर चाहे वो इंसान हो या कोई जानवर, कब कौन रातों रात वायरल हो जाए किसी को नहीं पता। वहीं अगर सांप का वीडियो वायरल (Snake Video Viral) हो रहा हो तो हर कोई उस वीडियो को देखने से पहले ही डर जाता है। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक विशालकाय सांप को एक शख्स अपने चुल्लू में पानी पिला रहा है।

दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स सांप को पानी पिला रहा है वो भी अपने चुल्लू में, जी हां ये सच है ये शख्स अपने चुल्लू में सांप को पानी पिला रहा है। जो भी इस वीडियो को देख रहा है वह हैरान है। इस वीडियो में सांप शख्स के हाथ से खुद पानी पी रहा है। इस शख्स को बिलकुल भी डर नहीं लग रहा है। जो भी इस वीडियो को देख रहा है हर कोई इस शख्स को पागल बता रहा है।

ये नाजारा वाकई गजब है क्योंकि सांप बड़े आराम से इस शख्स के चुल्लू से पानी पी रहा है वो भी बिना किसी खतरे के। सांप जहरीला भी हो सकता है, जहरीले सांपों से हर कोई डरता है, लेकिन ये शख्स बेखौफ होकर पानी पिलाते हुए इस सांप का वीडियो भी बना रहा है।

बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर @Snake.empire नाम के अकाउंट से शेयर हुआ है। वहीं ये वीडियो 8 जनवरी का है, जो की काफी वायरल हो रहा है। अभी तक इसे काफी लोग देख चुके हैं। लोग इस वीडियो को ना सिर्फ देख रहे हैं बल्कि काफी एंजॉय भी कर रहे हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स ने इस शख्स को पागल भी बताया है।

इस वीडियो में तो एक यूजर ने लिखा है कि सांप कभी भी इंसानों के दोस्त नहीं हो सकते, बेवकूफ इंसान! तो वहीं दूसरा यूजर कमेंट कर रहा है कि अगले वीडियो में ये जरूर बताइयेगा कि ये शख्स जिंदा है कि नहीं

Tags

Next Story