Video : लड़की ने ट्रेन में 'सामी-सामी' गाने पर किया बोल्ड डांस, यात्री बनाने लगे वीडियो

Video : लड़की ने ट्रेन में सामी-सामी गाने पर किया बोल्ड डांस, यात्री बनाने लगे वीडियो
X
एक लड़की ट्रेन में सामी सामी गाने पर बोल्ड डांस करती नजर आ रही है, वहां बैठे अन्य लोग उसका वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड कर रहे हैं।

Girl Dance In Train : सोशल मीडिया डांस के तमाम वीडियो से भरा हुआ है। वहां पर आपको अच्छे, बोल्ड हर तरह के वीडियो देखने को मिल जाएंगे। कभी कोई छत पर डांस करता है, तो कभी कोई मेट्रो और सड़क पर ठुमके लगाता हुआ नजर आता है। अब हाल ही में एक लड़की का डांस वीडियो देखने को मिला, जिसमें वो ट्रेन के अंदर डांस करते हुए नजर आ रही है। यह लड़की इतने बोल्ड अंदाज में डांस कर रही है कि आसपास मौजूद हर कोई उसकी वीडियो बनाने लग गया। यही वजह है कि अब ये तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की चेक टॉप पहन कर पुष्पा फिल्म के गाने सामी-सामी पर डांस करती हुई नजर आ रही है। इस दौरान लड़की के मूव्स देखने लायक हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि लड़की कितनी तेजी से स्टेप्स बदल रही है। साथ ही, जिस कोच में वो डांस कर रही है, उसमें और भी कई लोग नजर आ रहे हैं। वहां मौजूद सभी लोग लड़की का डांस एन्जॉय कर रहे हैं और खुश नजर आ रहे हैं। साथ ही, कुछ लोग अपने मोबाइल कैमरे में उसका डांस रिकॉर्ड कर रहे हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो sahkajal66 नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है, जिसे अभी तक बहुत से लोगों ने देख लिया है। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि यह डांस कर रही लड़की काजल है, जो कई रियलिटी शोज में हिस्सा ले चुकी है। यह वीडियो थोड़ा पुराना है, लेकिन एक बार फिर ये सुर्खियों में बना हुआ है। लोग भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। किसी का कहना है कि इन्ही की वजह ऐलियन ने धरती पर आने से मना कर दिया है। तो किसी ने कहा कि दीदी जगह तो देख लेनी चाहिए।

Tags

Next Story