Dance Video: अब फ्लाइट में डांस करते दिखी लड़की, भड़के लोग

Dance Video: अब फ्लाइट में डांस करते दिखी लड़की, भड़के लोग
X
girl dance in flight: अभी तक आपने लोगों को मेट्रो, बस और रोड पर डांस करते देखा होगा, लेकिन अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की फ्लाइट में नाचते नजर आ रही है।

Dance Video: आजकल लगभग हर कोई सोशल मीडिया (social media) का इस्तेमाल करता है। कुछ लोग यहां पर वीडियो (video) देखते हैं, तो कुछ लोग वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं। कई बार तो लोग वीडियो बनाने के चक्कर में कहीं भी खड़े होकर डांस करना शुरू कर देते हैं। इस तरह के मामलों में आपने अभी तक लड़कियों को देखा होगा, जो कभी मेट्रो में तो कभी बस और कभी-कभी तो रोड पर खड़े होकर भी डांस (dance) करना शुरू कर देती हैं। परन्तु क्या आपने ये सुना है कि कोई फ्लाइट में डांस कर रहा है। शायद आपमें से बहुत से लोगों का जवाब होगा नहीं। सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग आगबबूला हो गए हैं।

वायरल हो रहे इस वीडियो (viral video) में आप देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में शाहिद कपूर की फिल्म विवाह का गाना बज रहा है। उस पर एक लड़की डांस (girl dance video) करते हुए नजर आ रही है। इस दौरान प्लेन में सवार कुछ यात्री उसका डांस देख कर हंसने लग जाते हैं। परन्तु इससे लड़की को कोई फर्क नहीं पड़ता, वो अपनी मस्ती में नाचते रहती है। फ्लाइट में डांस के ऐसे वीडियो शायद ही आपने पहले कभी देखे होंगे। लड़की के इस डांस वीडियो ने अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

ये भी पढ़ें: कंबल ओढ़ शख्स ने किया शादी में Funny Dance, देखकर नहीं रुकेगी हंसी

फ्लाइट में डांस करती इस लड़की के वीडियो को इंस्टाग्राम पर shibakhan412 नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। इसे अभी तक करोड़ों लोग देख चुके हैं, जबकि लाखों लोगों ने वीडियो को लाइक और इस पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा है कि लगता है इसने पहली बार प्लेन देखा है। एक अन्य ने लिखा कि ट्रेन नहीं है यार ये, प्लेन है। तीसरे ने लिखा कि अगर मैं इसके पीछे होता तो अब तक धक्का मार दिया होता। इसी तरह से अन्य कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Tags

Next Story