Video : कैमरामैन की हरकत पर दूल्हे ने गुस्से में बजा दिया थप्पड़, दुल्हन का रिएक्शन देखने वाला

Video : कैमरामैन की हरकत पर दूल्हे ने गुस्से में बजा दिया थप्पड़, दुल्हन का रिएक्शन देखने वाला
X
एक दूल्हा तब गुस्से में आ जाता है, जब फोटोग्राफर दुल्हन की फोटो लेते हुए उसको पोज बताता है। इसके बाद दुल्हन का रिएक्शन देखने वाला होता है।

Bride Funny Video : शादी ब्याह से जुड़े तमाम तरह के वीडियो आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे। किसी में कोई अनोखे रीति-रिवाज करता नजर आएगा, तो वहीं कोई डांस करते दिखाई देगा। शादी के कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जो हंसाते हुए लोटपोट कर देते हैं, वहीं कुछ में अजीबोगरीब घटनाएं देखकर लोग दंग रह जाते हैं। आज हम ऐसा वीडियो लेकर आए हैं, जिसे देखकर आप हंसने पर विवश हो जाएंगे। दरअसल, दूल्हा एक फोटोग्राफर पर गुस्सा निकालते हुए उसे थप्पड़ जड़ देता है। यह देखकर फोटोग्राफर तो सकपका जाता है, लेकिन दुल्हन का रिएक्शन देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

दरअसल, किसी भी शादी में अगर दूल्हा और दुल्हन पर सभी की नजर होती है, लेकिन फोटोग्राफर और कैमरामैन पर भी सबकी आंखें लगी रहती हैं कि कहीं वे उनकी ऐसी हरकत को कैमरे में कैद न कर ले कि बाद में फोटो या वीडियो देखकर उनको पछताना पड़ जाए। फोटोग्राफर और कैमरामैन शादी की हर गतिविधियों को अपने कैमरा में कैद कर लेना चाहता है ताकि इससे उस समारोह को हमेशा के लिए यादगार बनाया जा सके। हालांकि, कई बार चीजें कैमरामैन के हिसाब से नहीं होती। जैसा कुछ इस वीडियो में देखने को मिला। दरअसल, वीडियो में देख सकते हैं कि एक फोटोग्राफर दुल्हन का पास से फोटो लेता है, जिसमें वो उसके चेहरे को हाथ से सही करता हुआ दिखाई देता है। यह देख कर दूल्हे को गुस्सा आ जाता है और वो फोटोग्राफर को थप्पड़ मार देता है। वहां खड़ी दुल्हन ने जब यह सारा नजारा देखा, तो वो लोट-लोटकर कर हंसने लग जाती है।

हालांकि जब आप इस वीडियो को थोड़ा ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि दूल्हे का इस तरह कैमरामैन को मारना सिर्फ मजाक था, क्योंकि ऐसा करने के बाद दूल्हा और कैमरामैन भी हंसते हुए नजर आए और दुल्हन तो जोर-जोर से हंस ही रही थी। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर yraj.1 नाम के अकाउंट ने शेयर किया है, जिसे अभी तक बहुत से व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही, लोग वीडियो को देखने के बाद उस पर अपनी प्रतिक्रिया देते भी नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि हंसते हुए वह और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा कि 50 रुपया काट ओवरएक्टिंग का।

Tags

Next Story