Video : पीली साड़ी में काजोल के गाने पर डांस कर महिला ने ढाया कहर, वीडियो को किए माइनस 12 डिग्री पर शूट

Video : पीली साड़ी में काजोल के गाने पर डांस कर महिला ने ढाया कहर, वीडियो को किए माइनस 12 डिग्री पर शूट
X
एक लड़की कभी खुशी कभी गम फिल्म के गाने सूरज हुआ मद्धम पर डांस करते हुए नजर आ रही है। इसका वीडियो देख लोगों को फिर से शाहरुख और काजोल की याद आ गई है।

Dance Video : बॉलीवुड में अगर किसी जोड़ी को आज भी याद किया जाता है, तो वो है शाहरुख और काजोल की जोड़ी। जी हां, एक समय था जब हर घर में सिर्फ इसी जोड़ी की फिल्में देखी जाती थीं। हालांकि आपको बता दें कि आज भी इस जोड़ी के चर्चे कुछ कम नहीं है। आज के युवा भी इनकी फिल्में देखना और इनके गानों पर थिरकना पसंद करते हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की वादियों में इनके एक गाने पर डांस करके उसे रीक्रिएट किया है। इस समय उसके वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की पीले कलर की साड़ी पहने सूरज हुआ मद्धम गाने पर अद्भुत डांस करते हुए नजर आ रही है। उसने इस मदहोश कर देने वाले गाने पर बोल्ड डांस करके इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। डांस कर रही इस महिला ने पीली साड़ी को बैकलेस ब्लाउज और मैचिंग चूड़ियों के साथ कैरी किया है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। इस महिला के पीछे पहाड़ियों का दृश्य उसके डांस वीडियो में चार चांद लगा रहा है। लोगों को यह वीडियो देख कर काजोल की याद आने लगी।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वहीं, इसके कैप्शन में लिखा है कि सूरज हुआ मद्धम। बता दें कि कनिष्क शर्मा नाम की इस इनफ्लुएंसर आपने इस डांस वीडियो को 12 डिग्री पर रिकॉर्ड किया है। इस वीडियो को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। कुछ लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा है कि सुपर, क्या अदा है। वहीं, एक अन्य ने लिखा है कि जैसे काजोल ही डांस कर रही हो।

Tags

Next Story