Mahindra Scorpio लेकर घूमने गए शख्स के अरमानों पर फिरा पानी, 20 लाख की गाड़ी में बहने लगा झरना, देखें Video

Video : अक्सर आपने लोगों को अपने व्हीकल्स को कई बार पाइप से धोते देखा होगा। क्या आपने कभी किसी को गाड़ी झरने के पानी के नीचे ले जाकर धोते हुए देखा है। अगर नहीं तो अब देख लीजिए क्योंकि सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग चौंक गए हैं, तो वहीं कुछ लोग हंस रहे हैं। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो कब और कहां का है, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है।
इस video में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी कार से वादियों में घूमने गया हुआ था। वहां उसे एक झरना दिखाई दिया, तो उसने अपनी स्कॉर्पियो कार को नेचुरल वॉश करवाने के लिए झरने के नीचे ले जाकर खड़ा कर दिया। इस दौरान वो कार की सनरूफ भी बंद कर देता है। कुछ सेकंड के बाद ही स्कॉर्पियो-एन के अंदर अचानक पानी गिरता दिखाई देता है। यहां तक कि एसयूवी की सनरूफ और छत पर लगे स्पीकर से भी लगातार पानी की धार गिर रही है। पानी की वजह से पूरा डैशबोर्ड भीग गया। सिर्फ इतना ही नहीं पानी एसयूवी के कई इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स में भी चला गया।
Bechara Mahindra lekar adventure karne Gaya tha. Plans par pani fir Gaya. Video Received on WhatsApp. Owner Unknown. Any comments @TheDeshBhakt @ANI @anandmahindra @MahindraAdvntr pic.twitter.com/L2SnAwv2iw
— Rahul Nair (@rsnairx) February 27, 2023
यह वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। ट्विटर पर इसे Rahul Nair नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो को अभी तक लाखों लोगों ने देख लिया है। बहुत से लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देते भी नजर आ रहे हैं। किसी ने स्क्रीप्टेड वीडियो बताया है, तो कुछ यूजर्स का कहना है कि सनरूफ को पूरा बंद ही नहीं किया होगा, तो पानी अंदर आएगा ही। फिलहाल इस वीडियो को लेकर महिंद्रा की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS