Video : शख्स ने गलत टर्मिनल पर पहुंचने के लिए PM Modi को ठहराया जिम्मेदार, यूजर ने लगा दी क्लास

सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो अपना एक फ्लाइट के साथ अपना अनुभव शेयर करते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो में शख्स गलत टर्मिनल पर पहुंच जाता है और उसके लिए वो सीधे तौर पर देश के प्रधानमंत्री मोदी, G 20 समिट पर दोष मढ़ देता है। इस शख्स का वीडियो देखने के बाद ट्विटर पर यूजर्स अब खूब कमेंट कर रहे हैं और इसका मजाक भी उड़ा रहे हैं। इस बीच एयरलाइन कंपनी का भी शख्स को जवाब आ गया है। चलिए अब हम आपको बताते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है।
इस शख्स का नाम उज्ज्वल त्रिवेदी है, इसने वीडियो में कहा कि वो मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बेंगलुरु की यात्रा कर रहा था। इसके बाद उसके टिकट में लिखा था कि उसका प्लेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरेगा। बुधवार सुबह जब वो वहां पहुंचा तो उसे यह कहा गया कि यह विमान डोमेस्टिक टर्मिनल से जाएगा। इस वीडियो में वो कहता है कि वो सुबह से परेशान हो रहा है। इस video में उसने अपना टिकट भी दिखाया। सिर्फ इतना ही नहीं इसके बाद भी शख्स काफी कुछ बोलता हुआ नजर आया।
वीडियो में क्या बोला शख्स
शख्स वीडियो में कहता हुआ नजर आया कि यह सब में आपको इसलिए बता रहा हूं, क्योंकि एक तरफ हम जहां बातें करते हैं कि जी 20 समिट हो रहा है, भारत विश्वगुरु बन रहा है। इसके साथ ही मोदी जी हर छोटी-छोटी बातों का श्रेय लेने आ जाते हैं। लेकिन उन्हें यह पता होना चाहिए कि आम लोगों को कैसे परेशान किया जा रहा है। इसके बाद मैं अकासा एयर हेल्पडेस्क पर गया और वो भी यह नहीं बता सके कि टिकट पर टर्मिनल की जानकारी क्यों नहीं थी।इसके बाद ट्विटर यूजर्स ने उज्जवल का मजाक बनाना शुरू कर दिया।
एयरलाइन का जवाब Akasa Air ने इस बारे में ट्वीट किया कि हाय उज्ज्वल, आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है, हम आपको यह बताना चाहते हैं कि हमारे ऑफिसियल ई टिकट और बोर्डिंग पास पर टर्मिनल की सही जानकारी दी गई है।
My experience with @AkasaAir pic.twitter.com/emDyT5IzpS
— Ujjawal Trivedi (@iujjawaltrivedi) February 22, 2023
यूजर्स ने लगा दी क्लास
उज्जवल के इस वीडियो पर अब लोगों ने मजेदार कमेंट करने शुरू कर दिए हैं। कुछ यूजर्स ने कहा कि वो टर्मिनल का पता लगाने के लिए अपने फ्लाइंट नंबर को गूगल कर सकते हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने फ्लाइंट नंबर और डिटेल को स्कैन किया, तो पता चला कि बोर्डिंग पास और टिकट में लिखा है कि उसकी फ्लाइट T1 टर्मिनल से थी। इसके बाद शख्स ने एक और वीडियो पोस्ट किया। जिसमें उसने कहा कि कई लोगों ने मुझे ट्रोल किया और पूछा कि मैंने पीएम मोदी का नाम क्यों लिया। परन्तु में उन्हें यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि चीजों को पेश करने का एक तरीका होता है। अगर मैं देश के बारे में कुछ बता रहा हूं, तो मैं चाहता हूं कि सत्ता में बैठे लोगों को इस बात के बारे में पता होना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS