Video: ट्रेन में टॉयलेट तक पहुंचने के लिए शख्स ने लगाया जुगाड़, देखते रह गए यात्री

Video: हर दिन ट्रेन से यात्रा करते हुए हजारों लोग अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचते हैं। परिवहन के अन्य साधनों की बजाए ट्रेन में सफर करना थोड़ा ज्यादा आसान और सुविधाजनक रहता है। परन्तु कई बार भीड़-भाड़ के चलते यह सफर मुश्किल भरा भी हो जाता है। खासकर तब... जब किसी को जनरल कोच में सफर करना पड़ जाए, क्योंकि ट्रेन में इस कोच का हाल सबसे ज्यादा बुरा होता है, लोग बड़ी संख्या में इसमें यात्रा करते हैं। ऐसे में सोचिए ट्रेन का कोच खचाखच भरा हो और किसी को टॉयलेट जाना पड़े, तो उसका हाल कैसा होगा। अब इसी कड़ी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स टॉयलेट तक पहुंचने के लिए गजब का जुगाड़ लगाता है।
टॉयलेट तक जाने के लिए शख्स का जुगाड़
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि ट्रेन का ये कोच कितना ज्यादा भरा हुआ है, जहां पर आना-जाना तो छोड़िये पैर रखने तक की जगह नहीं है। ऐसे में एक शख्स टॉयलेट तक पहुंचने के लिए गजब की तरकीब निकालता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो टॉयलेट जाने के लिए स्पाइडर मैन बनते हुए सीटों के ऊपर से चढ़कर जाता है और काफी आराम से बिना भीड़ का सामना किए टॉयलेट तक पहुंच जाता है। शख्स का ये कारनामा देखकर बाकी यात्री भी हैरान हो जाते हैं।
Got this video from my cousin who was travelling in Railway.
— Abhijeet Dipke (@abhijeet_dipke) June 18, 2023
Here is his friend trying to make his way to the toilet. @RailMinIndia, thank you for transforming train journey into an adventure sport. pic.twitter.com/3fuHdXWS2A
Also Read: शख्स ने बॉस को दिया ऐसा रेजिग्नेशन लेटर, वायरल हुआ इस्तीफा
लाखों लोगों ने देखा वीडियो
इस वीडियो को ट्विटर पर Abhijeet Dipke नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। वायरल होने के बाद से अभी तक इस वीडियो को काफी सारे लोगों ने देख लिया है। वहीं, बहुत सारे लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। Pattabhi नाम की एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि पैसेंजर ट्रेन में तो यह अक्सर देखने को मिलता है। golu.eth नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा कि थर्ड एसी में भी कभी-कभी यही हालात होते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS