Video : ऑटो को Jugaad से बनाया Wagon R, देखकर हक्के-बक्के रह गए लोग

Video : ऑटो को Jugaad से बनाया Wagon R, देखकर हक्के-बक्के रह गए लोग
X
Jugaad video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने जुगाड़ से ऑटो को वैगनआर कार बना कर उसे चलाते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो को लोग देखते ही रह गए हैं।

Jugaad Video : अभी तक आपने ऑटो के साथ होते हुए कई जुगाड़ देखे होंगे। जैसे कोई उसे जंगल की तरह सजाता है, तो कोई उस पर शिवाजी का किला बनाता है। लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है उसे देख कर तो हर कोई चौंक गया है। इसमें एक ऑटो ड्राइवर ने अपने ऑटो को जुगाड़ (jugaad) से वैगनआर कार बना दिया। जी हां, सुनने में चाहे आपको यह अजीब लगे, लेकिन यह सच है। यह अनोखा ऑटो अब सड़क पर दौड़ रहा है, जो लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है। इस ड्राइवर ने ऑटो को जुगाड़ (auto driver jugaad) से वैगनआर बनाने के लिए कुछ पुरानी गाड़ियों के पार्ट्स का इस्तेमाल किया है। आप देख सकते हैं कि कैसे उसने ऑटो के पिछले वाले हिस्से में वैगनआर के बैक हिस्से को फिक्स कर दिया है। अगर आप ऑटो को पीछे से देखेंगे, तो जरूर कन्फ्यूज हो जाएंगे और साथ ही सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि आखिर ड्राइवर ने ये जुगाड़ (jugaad) लगाया कैसे है।

दरअसल, ड्राइवर ने वैगनआर के पिछले हिस्से को हूबहू ऑटो में जोड़ दिया और फिर उसे सड़क पर उतार दिया। इसके साथ ही उसने कार से लाए गए बहुत से पार्ट्स को बदल दिया। ड्राइवर ने चेरी कलर में पुरानी वैगनआर VXI मॉडल का हिस्सा लिया, जो हरियाणा के नंबर प्लेट के साथ है। जब इस अनोखी वैगनआर कार को लोगों ने देखा तो वो हक्के-बक्के रह गए। जो भी इसके अगल-बगल से निकला, उसने अपने मोबाइल कैमरे में इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इस बारे में ड्राइवर ने बताया कि वो अपने ऑटो में लोगों को वैगनआर कार कहकर बैठाते हैं। लोग भी इसमें बड़े चाव से बैठना पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें: बिना टिकट ट्रेन में सफर करने के लिए लगाया जुगाड़, लोग बोले- अब करो टिकट चेक

ऑटोवाले के अनुसार भले ही वो वैगनआर न खरीद पाया, लेकिन उसका मजा तो ले ही सकता है। ट्विटर पर इस वीडियो को दीपक प्रभु नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि, वीडियो पुराना है लेकिन आज भी लोग इसे देखना पसंद कर रहे हैं। वहीं, हजारों व्यूज के साथ लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। कुछ ने इसे धांसू जुगाड़ बताया, तो कुछ ने लिखा कि हमारे पास एक दिमाग है जो ऑटोमोबाइल इंजीनियर को विफल कर देगा।

Tags

Next Story