Video : मार्केट में आया डेरी मिल्क और चॉकलेट सिरप से बना ऑमलेट, लोग बोले- इस शख्स को...

Video : मार्केट में आया डेरी मिल्क और चॉकलेट सिरप से बना ऑमलेट, लोग बोले- इस शख्स को...
X
अभी तक आपने बहुत से वियर्ड फूड कॉम्बिनेशन देखे होंगे। परन्तु अब आप डेरी मिल्क चॉकलेट से बना ये ऑमलेट का वीडियो देख लीजिए। जिसे देखने के बाद आपका सिर चकरा जाएगा।

Food Video : अभी तक आपने कई तरह के ऑमलेट खाए होंगे, लेकिन अब मार्किट में जो अजीबोगरीब ऑमलेट आया है उसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। इस वीडियो को देखने के बाद आप शायद दोबारा ऑमलेट खाने से पहले कई बार सोचेंगे। दरअसल, एक स्ट्रीट वेंडर ने डेयरी मिल्क ऑमलेट को परोसकर लोगों को हैरान कर दिया। आजकल मार्किट में कई तरह के फूड कॉम्बिनेशन चल रहे हैं, जैसे कभी थम्स अप गोलगप्पे तो कभी फैंटा मैगी। इन्हीं सब से इंस्पायर्ड होकर शायद अंकल ने डेली मिल्क और चॉकलेट सिरप के साथ ऑमलेट बनाने का सोचा होगा।

डेयरी मिल्क और चॉकलेट सिरप से बना ऑमलेट

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुकानदार पहले पेन में बटर डालता है उसके बाद उसमें दो अंडे डालता है। फिर उसके ऊपर प्याज, टमाटर, मसाले और पनीर की गार्निश करता है। सिर्फ इतना ही नहीं इसके बाद दुकानदार ने उसपर डेयरी मिल्क चॉकलेट डाली और बाद में सिरप भी डाला। लास्ट में सर्व करते हुए दुकानदार ने उस पर चीज रखकर आग से सेका और फिर से उसपर चॉकलेट सिरप डाला। डेली मिल्क बार और चॉकलेट सिरप से बना यह ऑमलेट देखकर कई लोग हैरान हो गए।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को imjustbesti ने शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा है कि क्या आप डेयरी मिल्क ऑमलेट ट्राई करेंगे। वायरल होने के बाद से अब तक बहुत से लोगों ने इस वीडियो को देख लिया है। वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक और इस पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा है कि कृपया अब मुझे मार डालो। एक अन्य ने लिखा कि इस शख्स को खाना नहीं बनाने देना चाहिए। क्या आप भी यह डेयरी मिल्क बार और चॉकलेट सिरप से बना ऑमलेट ट्राई करेंगे हमें कमेंट करके बताएं।

Tags

Next Story