Video: शख्स ने बनाया Kit Kat Dosa, वीडियो देख लोग बोले- जहर डोसा भी...

Video: शख्स ने बनाया Kit Kat Dosa, वीडियो देख लोग बोले- जहर डोसा भी...
X
Kit Kat Dosa Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स चॉकलेट डोसा बनाते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है।

Kit Kat Dosa Video: भारतीय लोगों को खाने का कितना शौक है, ये हर कोई जानता है। अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए कई बार तो लोग दूर-दूर तक चले जाते हैं। ऐसे में वे लोग अलग-अलग और नई डिश को ट्राई करते रहते हैं। उन्हीं में से कुछ लोग उनका वीडियो बना कर सोशल मीडिया (Social Media) पर अपलोड कर देते हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो जाता है। खाने से जुड़े बहुत से वीडियो (Video) आपने भी सोशल मीडिया में देखे होंगे, जिनमें से कुछ यूजर को पसंद आते हैं, तो कुछ नहीं आते। अब एक बार फिर इसी कड़ी में एक नया वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें एक शख्स किट-कैट डोसा बनाते नजर आ रहा है।

अभी तक आपने कई तरह के डोसा ट्राई किए होंगे जैसे मसाला डोसा, पनीर डोसा आदि। परन्तु शायद ही आपने कभी चॉकलेट से बना डोसा खाया होगा। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स चॉकलेट डोसा बनाता नजर आ रहा है। इस शख्स ने न सिर्फ किट-कैट चॉकलेट का डोसा बनाया है, बल्कि उसके अंदर किट-कैट (Kit Kat Dosa) चॉकलेट को रख भी दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शख्स पहले तवे पर बेटर डाल कर बड़ा सा डोसा बनाता है और फिर उसमें कई चीजें मिक्स कर देता है। इसमें चॉकलेट सिरप और चॉकलेट बार दोनों शामिल हैं। इसके बाद उसमें चीज डाल कर, लास्ट में सर्व कर देता है।

Also Read: खचाखच भरी ट्रेन में चढ़ रहा शख्स, जान जोखिम में डालने का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को thegreatindianfoodie नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो को अभी तक 28 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। राजवीर नाम के एक अकाउंट ने कमेंट में लिखा है कि फूड लाइसेंस कैंसिल करवाओ भाई इसका। वहीं, अभिषेक नाम के यूजर ने लिखा है कि भाई जहर वाला डोसा लगाना एक।

Tags

Next Story