Tomato Ice Cream Video: शख्स ने बनाई टमाटर की आइसक्रीम, लोग बोले- क्या बवाल...

Tomato Ice Cream Video: शख्स ने बनाई टमाटर की आइसक्रीम, लोग बोले- क्या बवाल...
X
Tomato Ice Cream Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स टमाटर की आइसक्रीम बनाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो देख लोगों का दिमाग चकरा गया है।

Tomato Ice Cream Video: आजकल साइंस के एक्सपेरिमेंट से ज्यादा, तो लोग खाने-पीने की चीजों पर एक्सपेरिमेंट करते हुए नजर आते हैं। हमारे देश में लोग खाने के बेहद शौकीन हैं, जो हर समय कुछ न कुछ खाने में नया ट्राई करते ही रहते हैं। ऐसे में वे एक्सपेरिमेंट किए हुए नए डिश को तो खाना बिल्कुल नहीं भूलते। एक्सपेरिमेंट की हुई डिश में आपको कई बार ऐसी चीजें भी देखने को मिल जाएगी, जिसे देखकर किसी को भी उल्टी आ जाए। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो आइसक्रीम से जुड़ा हुआ है और अगर आप भी आइसक्रीम खाने के शौकीन हैं, तो यह वीडियो (Ice Cream Video) आप अपने रिस्क पर देख सकते हैं।

टमाटर वाली आइसक्रीम

अभी तक आपने कई तरह की आइसक्रीम खाई होंगी। जैसे मैंगो, वनीला, ऑरेंज या स्ट्रॉबेरी आदि। परन्तु क्या आपने कभी टमाटर वाली आइसक्रीम खाई है। जी हां, आपने सही सुना टमाटर से बनी हुई आइसक्रीम। ये न सिर्फ सुनने में अजीब है, बल्कि इसके बनाने का तरीका उससे भी ज्यादा अजीब है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स टमाटर को सबसे पहले छोटे-छोटे टुकड़ों में काटता हुआ नजर आता है और फिर उसके आसपास चॉकलेट सिरप का घेरा बना देता है। इसके बाद उसमें थोड़ा सा दूध मिला देता है और आइस क्रीम वाले तवे पर उसे अच्छे से फैला देता है। वीडियो के लास्ट में शख्स उसका रोल बनाकर ग्राहक को सर्व कर देता है।

Also Read: Ice Cream की जगह Frozen Dessert, तो नहीं खा रहे आप, यहां देखें नुकसान और अंतर

लोगों ने किए ऐसे कमेंट

ऐसी अनोखी आइस क्रीम आपने शायद ही पहले कभी देखी होगी। वीडियो को इंस्टाग्राम पर foodienovavlogs नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। इसे अभी तक हजारों लोगों ने देख लिया है। वहीं, बहुत से लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। इसके साथ ही बहुत सारे यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किया है। vert ortin नाम के एक यूजर ने लिखा है कि अब आलू की भी आइसक्रीम बना लो। वहीं, एक अन्य ने लिखा है कि ये क्या बवाल आइटम है।

Tags

Next Story