Gurugram Video: एक शख्स ने 40 लाख की गाड़ी से की 100 रुपये की चोरी, G-20 के लिए सड़क किनारे रखे गमले चुराए

Gurugram Video: एक शख्स ने 40 लाख की गाड़ी से की 100 रुपये की चोरी, G-20 के लिए सड़क किनारे रखे गमले चुराए
X
गुरुग्राम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स 40 लाख की कार में 100 रुपये की चोरी करते हुए नजर आ रहा है।

Gurugram Video : अभी तक आपने सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो देखे होंगे, कुछ अच्छे तो कुछ हैरान कर देने वाले होते हैं। परन्तु अब हरियाणा का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर हर कोई चौंक गया है। हरियाणा के गुरुग्राम में इस शख्स ने जो किया वो देखकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे। दरअसल, G 20 के आयोजन के लिए गुरुग्राम की सड़कों को फूलों से सजाया गया है। इसके लिए सड़कों पर जगह-जगह गमले रखे गए हैं। लेकिन फिर 40 लाख की गाड़ी से आए शख्स ने जो किया वो देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे।

40 लाख की गाड़ी से आए इस एक शख्स ने सड़क से गमले उठाना शुरू अपनी गाड़ी में रखना शुरू कर दिया। यह सारी घटना वहां लगे कैमरा में कैद हो गई। बता दें कि प्रशासन ने G-20 की बैठक को लेकर मेहमानों के स्वागत में सजावट के लिए सड़कों पर पौधे लगाए थे। लेकिन किआ कार्निवल (Kia Carnival) से आए इस शख्स ने दिन-धहाड़े पौधे गाड़ी में रखना शुरू कर दिया। डीएलएफ फेस-1 थाना में हुए इस मामले को लेकर जीएमडीए ने शिकायत भी दर्ज कराई है।

जानिए पूरा मामला

हरियाणा के गुरुग्राम में G-20 की बैठक की तैयारियों को लेकर शहर को सजाने का काम चल रहा है। सड़कों के किनारे पर फूल और पौधे लगाकर मेहमानों के स्वागत की तैयारी की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग हैं जो 40 लाख की गाड़ी में आकर इन पौधों को चुराते हुए नजर आ रहे हैं। गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल स्थित लीला होटल में G-20 बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले प्रशासन की तरफ से शहर भर में अलग-अलग जगह पर आकर्षक तस्वीरें और सड़कों के किनारे फूल पौधे लगाए गए हैं।

40 लाख की गाड़ी से 100 रुपये की चोरी

इस दौरान एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स लाखों की गाड़ी में पौधों को चुराकर ले जाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने भी शख्स का मजाक बनाना शुरू कर दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं इस गाड़ी की नंबर प्लेट भी वीआईपी है।

Tags

Next Story