Video : बिना टिकट ट्रेन में सफर करने के लिए लगाया जुगाड़, लोग बोले- अब करो टिकट चेक

Jugaad Video : भारतीयों के जुगाड़ के चर्चे दुनिया भर में मशहूर हैं। यहां तक की सोशल मीडिया पर भी आपको इससे जुड़े कई वीडियो देखने को मिल जाएंगे। कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देख कर अच्छे से अच्छा इंसान भी अपना सिर पकड़ लेता है। इसके साथ ही कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जिनका जुगाड़ काफी खतरनाक होता है। इन खतरनाक जुगाड़ से कई बार तो जान पर भी बन आती है। अब इसी तरह का एक खतरनाक जुगाड़ का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। इस वीडियो को देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे।
अगर आपने कभी ट्रेन में सफर किया है, तो आप यह बहुत अच्छे से जानते होंगे कि उसमें बहुत से लोग बिना टिकट के भी यात्रा करते हुए नजर आते हैं। जब TTE चेकिंग के लिए आता है, तो वो लोग उससे बचने के लिए जुगाड़ लगाते दिखाई देते हैं। यहां तक कि कई बार तो बचने के चक्कर में अपनी जान तक की परवाह नहीं करते। इस वीडियो में भी आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला और एक पुरुष टीटीई से बचने के लिए ट्रेन के पिछले हिस्से पर बैठे नजर आ रहे हैं ताकि TTE की नजर उन पर ना पड़े। इसके बाद ट्रेन चल पड़ती है और सिर्फ इतना ही नहीं ऐसा करते हुए शख्स मुस्कुरा भी रहा है। उसे देखकर ऐसा लग नहीं लग रहा कि उसे किसी बात का डर होगा।
वीडियो को इंस्टाग्राम पर oo.___rider___.oo नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है, वहीं बहुत से लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। यहां तक कि कुछ लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते भी नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि इनका टिकट अब सीधा ऊपर के लिए कटेगा। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि इन्हें खबर भी है कि ये क्या कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS