Video : कुत्ते के बच्चे को लेकर भागता दिखा बंदर, लोग बोले- सीबीआई जांच होनी चाहिए...

Monkey Video : अक्सर आपने देखा होगा कि कुत्तों और बंदरों के बीच एक अलग ही गैंगवार चलती रहती है। इसे जुड़ा एक मामला महाराष्ट्र के एक जिले से 2021 में भी सामने आया था, जहां पर बंदरों ने उत्पात मचाते हुए 200 से ज्यादा कुत्तों की जान ले ली थी। बंदर कुत्तों को उठा ले जाते और पेड़ों या छत से उन्हें नीचे फेंक देते थे। अब एक बार फिर ऐसा ही एक बंदर और कुत्ते से जुड़ा हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला है। इस वीडियो में बंदर कुत्ते के बच्चे को लेकर भागता हुआ नजर आ रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दुकान के ऊपर छत पर एक बंदर आराम से बैठा हुआ है और उसके हाथों में कुत्ते के बच्चा भी नजर आ रहा है। फिर कुछ देर बाद वह बंदर वहां से उठ जाता है और कुत्ते के बच्चे को हाथ में टांगे हुए दूसरी जगह पर कूदने लग जाता है। ऐसा बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा यह वीडियो राजस्थान के जयपुर के गणगौरी बाजार का है। वीडियो को देखने से ऐसा लग रहा है जैसे बंदर ने कुत्ते के बच्चे का अपहरण किया है। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग हैरान हो गए हैं, तो कुछ इस पर मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं।
जयपुर में गणगौरी बाज़ार में, बन्दर ने किया कुत्ते के बच्चे का अपहरण 😹😹 pic.twitter.com/nIhV0FOcZk
— Hasna Zaroori Hai 🇮🇳 (@HasnaZarooriHai) March 18, 2023
बता दें कि बंदर और कुत्ते के बच्चे के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Hasna Zaroori Hai नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि जयपुर में गणगौरी बाज़ार में, बन्दर ने किया कुत्ते के बच्चे का अपहरण। वायरल होने के बाद से अभी तक इस वीडियो को बहुत से लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोग अब इस पर कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि इसके पीछे जो भी उसे जेल में डाल दो इसकी सीबीआई से पूछताछ होनी चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि फिरोती में मांगे 12 दर्ज़न केले।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS