Video: बारिश में खुद भीग बेटे को बचाती मां, वीडियो देख आंखें हो जाएंगी नम

Video: बारिश में खुद भीग बेटे को बचाती मां, वीडियो देख आंखें हो जाएंगी नम
X
Video: मां तेरे जैसा कोई नहीं इस जहां में, यह सच है कि मां जैसा कोई नहीं हो सकता। खुद को तकलीफ देकर बच्चे को छांव देती हैं मां। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो मां के बलिदान और बच्चे के प्रति निस्वार्थ प्रेम को दिखाती है।

Video: मां की ममता को लेकर पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा गीत और कविताएं लिखी गई हैं। मां का रिश्ता और उनके प्यार का कोई तोड़ नहीं है। अक्सर मां के निस्वार्थ प्यार के उदाहरण देखने और सुनने को मिलते रहते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर मां से जुड़ा एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आंख नम हो जाएंगी और दिल कहेगा आखिर मां तो मां होती है।

वीडियो में आप देख सकते हो कि तेज बारिश के बीच मां अपने बच्चे को भीगने से बचाती है, लेकिन खुद भीग जाती है। वीडियो में मां के इस प्रेम को देखकर लोग मां की परिभाषा को बता रहे हैं और रिएक्ट कर रहे हैं।

इस वीडियो को SuhanRaza4 नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। वायरल वीडियो क्लिप किसी शहर के ट्रैफिक सिग्नल की है। जहां पर बाइक पर बैठे मां-बेटा ग्रीन लाइट होने का इंतजार कर रहे हैं। उसी समय बारिश होने लगती है। मां ने बेटे को बारिश से बचाने के लिए हाथ में पकड़े हुए पैकेट को छाता बना दिया। पैकेट को बेटे के सिर के ऊपर छाते की तरह कवर कर दिया।

वीडियो को मिल रहा लोगों को प्यार

ट्विटर पर पोस्ट वीडियो के कैप्शन में लिखा कि मां हर किसी की जगह ले सकती है, लेकिन मां की जगह कोई नहीं ले सकता। यह वीडियो 22 जून को पोस्ट किया गया था। एक दिन के अन्दर ही इस वीडियो को 3.23 लाख लोग देख चुके और 1,100 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया। वहीं यूजर्स कमेंट के जरिए रिएक्शन कर अपनी भावना को व्यक्त कर रहे हैं।

Also Read: सड़क के बीच बने साइनबोर्ड पर पुशअप्स मरता शख्स, वीडियो वायरल

अभिजीत नाम के यूजर ने वीडियो को देखकर लिखा कि मुझे मेरी मां की याद आ गई, लव यू एंड मिस यू मां। दुर्गेश नाम के यूजर ने लिखा, "मां के रूप में भगवान रहते हैं धरती पे हमारे पास हमारी देखभाल करने को।"

Tags

Next Story