Viral Video: Tamil Nadu में हाथी का मनाया गया जन्मदिन, कुछ इस अंदाज में Elephant ने किया 'थैक्स'

तमिलनाडु के तिरुचिरप्पली से एक हाथी का वीडियो वायरल हो रही है। मंदिर में लोग एक हाथी का जन्मदिन मना रहे है। तिरुचिरप्पली में जन्मदिन मनाते समय हाथी भी खुश नजर आ रहा है। लोग उसे Happy Birthday to you बोलते है तो वह पूरा रेस्पांश देता है। हाथी हैप्पी बर्थडे बोलने पर अपना सिर हिलाता है। हाथी को उसके जन्मदिन पर मनमोहक अंदाज में सजाया भी गया है।
हाथी का नाम अकीला (Akila) है, जो की तमिलनाडु के तिरुचिरप्पली (Tiruchirappalli ) स्थित अरुल्मिगु जम्बूकेश्वर मंदिर (Arulmigu Jambukeswar temple) में रहता है। मंदिर के भक्तों ने यह ख़ुशी अकीला को दी और इसका लुफ्त उठती हुई वह देखी जा सकती है। अकीला को इस पल का आनंद लेते हुए इस viral video में देखा जा सकता है।
अकीला को उसके जन्मदिन पर बैंगनी पटके और खूबसूरत पोषक में कई मालाओं के साथ देखा जा सकता है। अकीला मज़े लेकर फल खाती हुई नज़र आ रही है, साथ ही वह फलों को खा कर श्रद्धालुओं के प्रति ख़ुशी जाहिर करती नज़र आ रही है। अकीला के लिए लोगों ने Happy Birthday का गीत व् गया और अकीला उनको धन्यवाद देती हुई भी नज़र आ रही है।
जन्मदिन पर जिस तरह हाथी रिऐक्ट कर रहा है, उसके कायल आनंद महिंद्रा भी कायल हुए हैं। दरअसल, हाथी के जन्मदिन की वीडियो को ट्वीट करते हुए बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा ने लिखा कि मुझे बताया गया है कि यह क्लिप तिरुवनाइकवल मंदिर (Tamil Nadu) अखिला हाथी के जन्मदिन समारोह का है। मुझे उसकी ठेठ देसी, बग़ल में सिर हिलाना बहुत पसंद है और उसकी खुशी संक्रामक है ... यह देखने के लिए एक अच्छी क्लिप है कि क्या आपको कभी खुश होने की ज़रूरत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS