Video Viral: गाड़ियों में तोड़फोड़ की शिकायत पर जब पुलिस ने लिया एक्शन तो सामने आई चौंकाने वाली तस्वीर, देंखे वायरल वीडियो

Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो अमेरिका के थोर्नटन का है। आपको बता दें कि अमेरिका के थोर्नटन में वाहनों में हो रही तोड़फोड़ की घटनाओं का पता लगाने के लिए पुलिस ने जब सर्विलांस वीडियो का सहारा लिया तो पता चला कि यह काम किसी चोर-लुटेरे ने नहीं, बल्कि काले रंग के एक भालू ने किया।
Watch! Police in Thornton, NH say this 🐻 is getting into 🚗 looking for food!
— Amaka Ubaka (@AmakaUbakaTV) June 18, 2021
The bear opened this car door wayyyy too easily! 👀 #7news pic.twitter.com/SAfODD90P6
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वाहनों के दरवाजों में लगातार हो रही तोड़फोड़ की घटनाओं का पता लगाने के लिए जब वीडियो फुटेज खंगाली गई तो एक काला भालू एक वाहन का दरवाजा खोलते और उसके भीतर जाता दिखा।
अधिकारियों का मानना है कि भालू भोजन की तलाश में ऐसा कर रहा था और अन्य वाहनों को नुकसान पहुंचाने के लिए भी वही जिम्मेदार है। पुलिस ने लोगों को सचेत किया है कि वे वाहनों में भोजन न रखें।
अच्छी खबर यह है कि यह भालू शायद खतरनाक नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि काले भालू को भगाने के लिए जोर से आवाज करना ही आम तौर पर काफी होता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS