काला जादू के शक में बुजुर्ग महिला की लात-घूंसे से पिटाई, Video Viral

रामानुजगंज थाना के आरागाही गांव से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें काला जादू के शक में एक बुजुर्ग महिला की उसके परिवार वाले ही लात-घूंसे से पिटाई कर रहे हैं। वहीं तमाशबीन खड़े लोग वीडियो बनाते रहे लेकिर उस बुजुर्ग को बचाने कोई आगे नहीं आया। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कैसे दो महिलाएं पीड़ित बुजुर्ग महिला को घसीटते हुए सड़क पर लेकर आईं और फिर बेरहमी से उसके बाल खिचते हुए धक्का देकर गिराती हैं फिर पैर से उसकी पिटाई करती हैं। महिला के साथ मारपीट करने वालों कोई और नहीं बल्कि उसकी बहन और बहन की बहू है। बुजुर्ग महिला की जब पिटाई हो रही होती है तब वहां सड़क से बाइक सवार और राहगीर गुजरते हुए दिख रहे हैं, पर उनमें से कोई मदद को आगे नहीं आता है। वीडियो में दिख रहा है कि महिलाएं बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीट रही हैं। लाचार महिला पूरी तरह असहाय नजर आ रही है। दरअसल, पूरा मामला रामानुजगंज थाना के आरागाही गांव का है जहां एक बुजुर्ग महिला अकेले रहती है। महिला के पड़ोस में ही उसकी बहन अपने बहू बेटे के साथ रहती है। महिला की बहन और उसकी बहू का आरोप है पीड़ित बुजुर्ग महिला काला जादू करती है। फिलहाल बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट का थाने में मामला दर्ज हो गया है। पुलिस दोषियों को गिरफ्तार करने की बात कर रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS