Video Viral: पहले नहीं देखा होगा सब्जी बेचने का ऐसा स्टाइल, वीडियो देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

Video Viral: पहले नहीं देखा होगा सब्जी बेचने का ऐसा स्टाइल, वीडियो देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी
X
Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक वीडियो वायरल Video Viral हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक लड़के (Boy) का सब्जी बेकने का वीडियो वायरल हो रहा है।

Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक वीडियो वायरल Video Viral हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक लड़के (Boy) का सब्जी बेकने का वीडियो वायरल हो रहा है। लड़के का सब्जी बेचने (Sell vegetables) का स्टाइल ऐसा है कि लोग सुनकर डर भी सकते हैं। सब्जी बेचने वाले लड़के का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह नींबू, टमाटर और हरी मिर्च (Green Chilly) बेचता हुआ दिखई दे रहा है। लड़के का सब्जी बेचने का इस्टाइल (Istile) इतना जबरदस्त है कि लोग उसके फेन हो गए हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि नींबू, टमाटर और हरी मिर्च बेच रहा है। शख्स ग्राहकों को लुभाने के लिए इस अंदाज में आवाज लगाता है कि आपकी हंसी नहीं रुक पाएगी। जिस समय वह सब्जियों के रेट की बोली लगाता है। उस समय पूरी मार्केट उसे ही देखने लगा जाती है। यह वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर किए जा रहे हैं इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बाजार में सब्जी बेचने के लिए खड़ा है। वो रेहड़ी पर ग्राहकों का इंतजार कर रहा है कि अचानक बुरी तरह चिल्लाना शुरू कर देता है। वीडियो में वह 100 रुपये किलो नींबू ले लो की आवाज लगा रहा है।

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर giedde नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो पर अब तक 38,272 views मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि वाह ! भाई सब्जी बेचने का मस्त स्टाइल है। एक और यूजर ने कमेंट किया है कि पगला गया है ये, वहीं एक यूजर ने कमेंट किया है कि कमाल की Energy है।

Tags

Next Story