Video Viral: बैल को डंडे से पीट रहा था शख्स फिर बाद में जो हुआ उसे देखकर दंग रह जाएंगे आप

Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्स बैल को मारता दिखाईं दे रहा है। आपको ने वो कहावत तो सुनी ही होगी आ बैल मुझे मार, उसी अंदाज में यह व्यक्ति बैल को मारने का न्यौता दे रहा है। काफी समय पिटने के बाद फिर बैल युवक को मारना शुरू करता है। जब बैल उस युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटता है। यह देखकर कुछ लोग उसकी मदद् करने की लिए दौड़कर आते हैं। बैल इतना गुस्से आ चुका था कि वो उनको भी मारना शुरू कर देता है।
आ बैल मुझे मार...😊☺️☺️
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) July 4, 2021
literally...@hvgoenka @ajitanjum @ParveenKaswan pic.twitter.com/zAwuJNJi88
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि एक प्लॉट में बैल है। बाहर कुछ लोग खड़े हैं। उनमें एक आदमी डंडा लेकर अंदर जाता है। वो बैल को बाहर निकालने के लिए उसे डंडे से मारता है। डराने की कोशिश करता है।
फिर एक्शन शुरू होता है। बैल को आता है गुस्सा और वो उस आदमी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटता है। उसे पिटता देख वहां पर दूसरे लोग भी आ जाते हैं। पर बैल उन्हें भी दौड़ा देता है। वायरल वीडियो को अब तक 7.2K व्यूज मिल चुके हैं। वहीं लोग भी इस वीडियो पर काफी संख्या में कमेंट कर रहे हैं। वहीं एक शख्स ने इस वीडियो पर कमेंट किया है कि आ बैल मुझे मार।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS