Video Viral: तितली के साथ खेलता दिखा छोटा डॉगी, वायरल वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान

Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा रहा है कि एक छोटा डॉगी और तितली आपस में एक दूसरे से खेल रहे हैँ। छोटा डॉगी तितली (little doggy butterfly video) को बार-बार पकड़ने की कोशिश करता है लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। छोटा डॉगी और तितली इतनी प्यारी (cute butterfly) दिख रही है कि इस वीडियो को हर कोई देख रहा है।
Just a little puppy playing with a butterfly 😍❤️ pic.twitter.com/Rw8BKHwaJa
— ❤️ A page to make you smile ❤️ (@hopkinsBRFC21) September 23, 2021
35 सेकंड की इस वीडियो क्लिप को सबसे पहले एक सोशल मीडिया यूजर ने टिकटॉक पर पोस्ट किया था, जिसके बाद @hopkinsBRFC21 ने इसे ट्विटर पर शेयर किया। क्लिप में एक छोटा डॉगी तितली के साथ खेलता नजर आ रहा था। तितली खेलते-खेलते डॉगी की नाक और पंजों पर भी बैठ जाती है। दोनों आपस में एक दूसरे से खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर तितली और छोटे डॉगी का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "बस एक छोटा सा डॉगी तितली के साथ खेल रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो को ट्विटर पर A page to make you smile नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो पर अब तक 5.4K views मिल चुके हैं। वहीं इस वीडियो को 655 लोगों ने लाइक भी किया है। लोग इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि इसे सहजीवी संबंध कहते हैं। जैसे मगरमच्छ का पक्षियों से संबंध होता है वैसे ही जानवरों और पक्षियों के लिए कोई धर्म/जाति नहीं होते इसलिए हम इस तरह के प्यारे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS