Video Viral: बच्चे की मौत पर रोते हुए शेरनी का वीडियो वायरल, दर्द देखकर हो जाएंगे परेशान

Video Viral: बच्चे की मौत पर रोते हुए शेरनी का वीडियो वायरल, दर्द देखकर हो जाएंगे परेशान
X
Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि शेरनी रोते हुए दिखाई दे रही है। किसी जंगली जानवर ने शेरनी का बच्चा मार दिया है।

Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि शेरनी रोते हुए दिखाई दे रही है। किसी जंगली जानवर ने शेरनी का बच्चा मार दिया है। जिसके बाद वह अपने मरे हुए बच्चे के पास आकर रोने लगती है। शोसल मीडिया पर यह वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि अपने बच्चे को तकलीफ में देखकर जानवरों को भी उतनी ही तकलीफ होती है जितनी किसी इंसान को। सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि जानवरों में भी अपने परिवार और बच्चों के लिए संवेदनाएं होती है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बेजुबां शेरनी अपने मरे हुए बच्चे को देखकर रो रही है। इस वीडियो में एक मां के दर्द को देखकर लोग भावुक हो रहे हैं।

ट्विटर पर एक यूजर ने ये इमोशनल वीडियो शेयर किया है। इसमें एक शेरनी अपने बच्चे की मौत पर आंसू बहा रही है। इस शेरनी के दर्द को भले ही आप महसूस न कर पाएं लेकिन उसका रोना देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो कितनी बेचैन है। वीडियो में एक शेरनी जंगल में भागती हुई आ रही है। थोड़ी ही दूर पर उसके बच्चे का शव पड़ा हुआ है। जैसे ही वह अपने बच्चे के शव के पास पहुंचती है सबसे पहले उसे सूंघती है और उसे सूंघ कर जोर-जोर से दहाड़ने लगती है। ये दहाड़ किसी को डराने के लिए नहीं है, ये दहाड़ है एक मां की जिसमें करुणा देखी जा सकती है। वो मां जिसका कलेजा अपने मरे हुए बच्चे को देखकर फट रहा है।

वायरल वीडियो को Naji_alt पर शेयर किया गया है। वायरल वीडियो को अब तक 153 views मिल चुके हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग इस वीडियो को देखकर बेचैन हो रहे हैं। लोग इस वीडियो को ना सिर्फ इस शेयर कर रहे हैं बल्कि इस पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।

Tags

Next Story